फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2020 में इन वेब सीरीज़ को मिले कई अवार्ड, यहाँ देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

इस साल कई बड़ी बॉलीवुड मूवीज़ को नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज की जा चुकी हैं। इससे लोगों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को देखने का क्रेज बढ़ा। इस साल ओटीटी प्लेटफार्म पर कई शानदार वेब सीरीज़ और शोज़ रिलीज़ किए गए, जिसके चलते पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को कंटेंट के लिए फिल्मफेयर में सम्मानित किया गया है।

Bollywood Halchal Dec 21, 2020

साल 2020 कई मायनो में अन्य सालों से अलग रहा है। कोरोना वायरस के कारण लोगों के जीने का तरीका ही बदल गया। संक्रमण के डर से लोगों को कई दिनों तक अपने घर में बंद रहना पड़ा। ऐसे में नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मनोरंजन का बड़ा सहारा रहे। कोरोना के कारण लगभग सात महीनों तक देशभर के सभी सिनेमाघर बंद थे। ऐसे में कई डायरेक्टर्स को अपनी फिल्म रिलीज करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सहारा लेना पड़ा।  इस साल कई बड़ी बॉलीवुड मूवीज़ को नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज की जा चुकी हैं। इससे लोगों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को देखने का क्रेज बढ़ा। इस साल ओटीटी प्लेटफार्म पर कई शानदार वेब सीरीज़ और शोज़ रिलीज़ किए गए, जिसके चलते पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को कंटेंट के लिए फिल्मफेयर में सम्मानित किया गया है।


फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2020 में रहा इन वेब सीरीज का बोलबाला

इस साल फिल्मफेयर ने ओटीटी के लिए फ्लिक्स फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 की शुरुआत की है। हाल ही में 19 दिसंबर 2020 (शनिवार) को फिल्मफेयर अवार्ड के विनर्स की घोषणा की गई है। फ्लिक्स फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 'पताल लोक', 'पंचायत', 'सेक्रेड गेम्स' के हिस्से में कई अवार्ड्स रहे। बता दें कि अनुष्का शर्मा की 'पाताल लोक' और मनोज वाजपेयी की 'द फैमिली मैन' ने पांच-पांच अवॉर्ड्स आपने नाम किए हैं। तो वहीं 'अमेजन प्राइम वीडियो' की 'पंचायत' को बेस्ट कॉमेडी सीरीज का अवार्ड मिला। वहीं, यंगस्टर्स के बीच लोकप्रिय नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'लिटिल थिंग्स' को भी बेस्ट कॉमेडी सीरीज की केटेगरी में अवार्ड मिला।

 

इसे भी पढ़ें: साल 2021 में दर्शकों के एंटरटेनमेंट का है पूरा इंतजाम, रिलीज होंगी ये अपकमिंग मूवीज़


फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2020 में पाताल लोक में शानदार अभिनय के लिए जयदीप अहलावत को बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज (मेल) अवॉर्ड मिला है। वहीं, सुष्मिता सेन को अपनी डेब्यू वेब सीरीज 'आर्या' के बेस्ट एक्टर ड्रामा (फीमेल) का अवॉर्ड मिला है। फ्लिक्स फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 01 अगस्त 2019 और 31 जुलाई 2020 के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई वेब सीरीजों ने ही हिस्सा लिया। ओटीटी फिल्मफेयर अवॉर्ड में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज वाजपेयी, मौनी राय, जयदीप अहलावत, जेनिफर विंगेट, राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी, टिस्का चोपड़ा, अमृता खानविलकर और अलाया फर्नीचरवाला जैसे सितारे शामिल हुए।


फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2020 के विनर्स की लिस्ट -


बेस्ट सीरीज- 'पाताल लोक'


बेस्ट डायरेक्टर सीरीज- अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय ('पाताल लोक')


बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज (मेल)- जयदीप अहलावत ('पाताल लोक')


बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज (फीमेल)- सुष्मिता सेन ('आर्या')


बेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज (मेल)- जितेंद्र कुमार ('पंचायत')


बेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज (फीमेल)- मिथिला पालकर ('लिटिल थिंग्स' सीजन3)


बेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज (क्रिटिक्स, फीमेल)- प्रियामणि ('द फैमिली मैन')


बेस्ट एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज (क्रिटिक्स, फीमेल)- सुमुखी सुरेश ('पुष्पावली' सीजन2)


बेस्ट डायरेक्टर (क्रिटिक्स)- कृष्णा डीके और राज निदिमोरु ('द फैमिली मैन')


बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज (क्रिटिक्स)- प्रियामणि ('द फैमिली मैन')


बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज (क्रिटिक्स)- मनोज वाजपेयी ('द फैमिली मैन')


बेस्ट सीरीज (क्रिटिक्स)- 'द फैमिली मैन'


बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल ड्रामा सीरीज (मेल)- अमित शाह ('ब्रेड इंटू द शैडोज')


बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल ड्रामा सीरीज (फीमेल)- दिव्या दत्त ('स्पेशल ऑफिसर')


बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल ड्रामा सीरीज (मेल)- रघुबीर यादव ('पंचायत')


बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल ड्रामा सीरीज (फीमेल)- नीना गुप्ता ('पंचायत')


बेस्ट ओरिजनल स्टोरी सीरीज- सुदीप शर्मा, सागर, हार्दिक, गुंजीत('पाताल लोक')


बेस्ट कॉमेडी सीरीज (स्पेशल)- पंचायत


बेस्ट फिल्म वेब ओरिजनल- 'रात अकेली है'


बेस्ट एक्टर (वेब ओरिजनल, मेल)- नवाजुद्दीन सिद्दीकी ('रात अकेली है')


बेस्ट एक्टर (वेब ओरिजनल फिल्म)- तृप्ति डिमरी ('बुलबुल')


बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल (वेब ओरिजनल, मेल)- राहुल बोस('बुलबुल')


बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल (वेब ओरिजनल, फीमेल)- सीमा पाहवा ('चिंटू का बर्थडे')


बेस्ट डाइलॉग- सुमित अरोड़ा, सुमन कुमार, राज निदिमोरु, कृष्णा डीके ('द फैमिली मैन')


बेस्ट स्क्रीनप्ले- सुदीप शर्मा ('पाताल लोक')


बेस्ट सिनेमौटोग्राफर- सिल्वेस्टर फोंसेका और स्वप्निल सोनवने ('सेक्रेड गेम्स' सीजन2)


बेस्ट एडिटर- प्रवीण कथिकुलोथ ('स्पेशल ऑफिसर')


बेस्ट कॉस्ट्यूम- आयशा खन्ना ('द फॉरगॉटन आर्मी: आजादी के लिए')


बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक- अलकनंदा दासगुप्ता( 'सेक्रेड गेम्स' सीजन2)


बेस्ट ओरिजनल साउंडट्रैक- अद्वैत नेमलेकर ('स्पेशल ऑफिसर')




Find Us



बॉलीवुड हलचल

बॉलीवुड की चटपटी खबरों के साथ ही पढ़िये हर नयी फिल्म की सबसे सटीक समीक्षा। साथ ही फोटो और वीडियो गैलरी में देखिये बॉलीवुड की हर हलचल।


लेटेस्ट पोस्ट


L o a d i n g