वीडियो गैलरी
2023 में धमाका करेंगी टॉलीवुड की ये 5 फिल्में | Top 5 Tollywood Movies of 2023
साल 2023 में जल्दी ही ये 5 साउथ फिल्में सिनेमाघर हिलाने की तैयारी में हैं। ऑरमेक्स मीडिया की सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट में टॉप पर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का नाम है। जबकि, लिस्ट से शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान का नाम गायब है। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर निर्देशक सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ऑरमेक्स मीडिया की इस लिस्ट में अगला नाम सुपरस्टार प्रभास और केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म सालार का नाम है। इस फिल्म को भी मेकर्स मार्च 2023 के बाद ही रिलीज करेंगे। तीसरे नंबर पर भी सुपरस्टार प्रभास की ही अगली फिल्म आदिपुरुष का नाम है। प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनॉन स्टारर ये फिल्म 16 मार्च 2023 को रिलीज होगी। साउथ के पावर स्टार पवन कल्याण की अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म हरी हारा वीरा मल्लु का भी नाम इस लिस्ट में हैं। लिस्ट में 5वें नंबर पर सुपरस्टार नानी की फिल्म दासरा का नाम शामिल है। Ad Partners: Dwarikesh Sugars (https://www.amazon.in/s?k=dwarikesh&ref=bl_dp_s_web_0) भारत का प्रमुख हिंदी समाचार विचार पोर्टल प्रभासाक्षी.कॉम पिछले डेढ़ दशक से भी अधिक समय से देश और विदेशों के कोने-कोने में हिंदी पाठकों का चहेता बना हुआ है। प्रभासाक्षी.कॉम पर आपको देश-विदेश, राजनीति, बॉलीवुड, खेल जगत, महिला जगत, फैशन, पर्यटन एवं स्वास्थ्य आदि से जुड़ी हर खबर मिलेगी आपको सबसे पहले. #Prabhasakshi Join this channel to get access to perks: https://www.youtube.com/channel/UCk77z4G2lg2_wFoFRz6XZSg/join