विवादों में घिरी वेब सीरीज आश्रम का सीजन 2 इस दिन होगा रिलीज

एमएक्स प्लेयर की हिट वेब सीरीज़ 'आश्रम' के पहले सीजन की जोरदार सफलता के बाद डायरेक्टर प्रकाश झा ने इसके दूसरे सीजन की घोषणा की है। इस खबर के बाद से फैंस की उत्सुकता काफी ज़्यादा बढ़ गई थी। आश्रम वेब सीरीज के पहले सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था जिसके बाद से ही फैंस इसके सीजन 2 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। आपको बता दें कि आश्रम वेब सीरीज का दूसरा सीजन एमएक्स प्लेयर पर 11 नवंबर पर स्ट्रीम होगा और इसका नाम होगा 'आश्रम चैप्टर2: द डार्कसाइड।'
सोशल मीडिया पर हो रही है सीरीज को बैन करने की मांग
हाल ही में दूसरे सीजन का टीजर लॉन्च किया गया है। लेकिन टीजर रिलीज होते ही डायरेक्टर प्रकाश झा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कुछ यूज़र्स लगातार ट्वीट करके इस वेब सीरीज को बैन करने की माँग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर #Arrest_Prakash_Jha ट्रेंड कर रहा है। ट्वीट करने वाले लोगों का कहना है कि इस वेब सीरीज से हिन्दू धर्म की बदनामी हो रही है। इसके साथ ही कई यूज़र्स का मानना है कि इस तरह के कंटेंट से हिन्दू धर्म के बारे में गलत प्रचार किया जाता है, जिसे रोका जाना चाहिए। महाराष्ट्र की करणी सेना ने भी डायरेक्टर प्रकाश झा के नाम नोटिस भेजा है और वेब सीरीज की रिलीज को रोकने की माँग की है।
इसे भी पढ़ें: मूवी देखने के लिए बाहर जाने का रिस्क मत लीजिए, ओटीटी पर इस महीने देख सकते हैं ये 8 लेटेस्ट मूवीज़ और वेब सीरीज़
सीजन 2 में दिखेगा बाबा निराला का गोरख धंधा
आपको बता दें कि आश्रम वेब सीरीज के पहले सीजन में बॉबी देओल के काम की खूब सराहना हुई थी। इस वेब सीरीज में बॉबी देओल काशीपुर वाले बाबा निराला के मुख्य किरदार में नजर आते हैं। पहले सीजन में दिखाया गया था कि बाबा निराला आस्था के नाम पर लोगों के विश्वास के साथ खिलवाड़ करता है और पूरे इलाके पर अपना राज कायम करना चाहता। अब दूसरे सीजन में निराला बाबा का गोरख धंधा दिखाया गया है। सीजन 2 के ट्रेलर में दिखाया गया है कि बाबा निराला कैसे लड़कियों का शोषण करता है, ड्रग्स का धंधा करता है और आस्था की आड़ में कई जघन्य अपराधों को अंजाम भी देता है।
Find Us
Categories
बॉलीवुड हलचल
बॉलीवुड की चटपटी खबरों के साथ ही पढ़िये हर नयी फिल्म की सबसे सटीक समीक्षा। साथ ही फोटो और वीडियो गैलरी में देखिये बॉलीवुड की हर हलचल।