Shefali Jariwala: सिद्धार्थ शुक्ला के लिए शेफाली जरीवाला का पोस्ट हो रहा वायरल, हार्ट अटैक से गई थी जान

'कांटा लगा' गर्ल के नाम से फेमस अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के अचानक और असमय निधन ने मनोरंजन जगत को गहरे शोक में डाल दिया। इस बीच शेफाली जरीवाला का एक पुरानी पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है।

Bollywood Halchal Jul 02, 2025

'कांटा लगा' गर्ल के नाम से फेमस अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के अचानक और असमय निधन ने मनोरंजन जगत को गहरे शोक में डाल दिया। वहीं एक्ट्रेस के फैंस भी इससे काफी दुखी हैं। एक्ट्रेस ने ग्लैमरस लुक्स और दमदार व्यक्तित्व के लिए पहचानी जाती हैं और शेफाली ने न सिर्फ म्यूजिक वीडियो के जरिए फैंस के दिलों में जगह बनाईं, बल्कि रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में भी काफी लोकप्रियता हासिल की थी। वहीं इस दुखद घड़ी में शेफाली के साथी कलाकार और प्रशंसक उनको श्रद्धांजली दे रही हैं। इस बीच शेफाली जरीवाला का एक पुरानी पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जो उन्होंने अपने पूर्व बॉयफ्रेंड और बिग बॉस 13 के सह-प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला के लिए लिखी थी। 27 जून 2025 को शेफाली जरीवाला का निधन हो गया था।


बिग बॉस के पहले से था रिश्ता

शेफाली जरीवाला और सिद्धार्थ शुक्ला का रिश्ता बिग बॉस 13 में आने से करीब 15 साल पहले शुरू हुआ था। दोनों एक-समय पर एक-दूसरे के काफी करीब थे। लेकिन बाद में यह रिश्ता खत्म हो गया और साल 2014 में शेफाली ने अभिनेता पराग त्यागी से शादी कर ली। वहीं जब शेफाली और सिद्धार्थ बिग बॉस 13 में आमने-सामने आए, तो दर्शकों ने उनके बीच समझ, सम्मान और परिपक्वता देखी। वहीं घर में शेफाली ने शहनाज गिल के सामने अपने रिश्ते की सच्चाई बयां की। शेफाली शहनाज से कहती हैं कि तुम प्यार में हो, जिस पर शहनाज कहती हैं कि तुम तो नहीं करती हो। जिस पर शेफाली जरीवाला ने कहा कि वह सिद्धार्थ शुक्ला को बहुत प्यार करती हैं।


शेफाली की आखिरी पोस्ट

वहीं शहनाज गिल के बगल में बैठे सिद्धार्थ शुक्ला कहते हैं, गर्लफ्रेंड थी। शेफाली जरीवाला भी कहती हैं कि वह रिलेशनशिप में थे। एक्टर आगे कहते हैं कि बहुत सालों से प्यार करती हैं और शेफाली कहती हैं कि बहुत सारों से प्यार है। आगे दोनों मजाक में कहते हैं, 'अब वह सबसे सामने मिल सकते हैं।' अब 3-4 बजे टॉयलेट में जाकर मिलने की जरूरत नहीं है। वीडियो में सिद्धार्थ और शेफाली मिलकर शहनाज को चिढ़ाते हैं और फिर एक साथ वॉशरूम में जाते हैं।


बता दें साल 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उस दौरान शेफाली ने एक फोटो ट्वीट किया था, जिसमें वह सिद्धार्थ के साथ नजर आ ही थीं। वहीं एक्ट्रेस ने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा था कि वह उनको याद कर रही हैं। वहीं शेफाली जरीवाला के निधन के बाद लोग यह पोस्ट फिर से सोशल मीडिया पर सामने आई। जिसको फैंस भावुक नजरों से देख रहे हैं।



Find Us



बॉलीवुड हलचल

बॉलीवुड की चटपटी खबरों के साथ ही पढ़िये हर नयी फिल्म की सबसे सटीक समीक्षा। साथ ही फोटो और वीडियो गैलरी में देखिये बॉलीवुड की हर हलचल।


लेटेस्ट पोस्ट


L o a d i n g