Entertainment: सामंथा ने राज निदिमोरू संग वेकेशन मनाते हुए शेयर की तस्वीरें, यूएस ट्रिप पर हैं एक्ट्रेस

साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में से सामंथा रुथ प्रभु सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वहीं एक्ट्रेस अपनी पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर सामंथा ने अपने यूएसए वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती और पसंदीदा खाने का आंनद लेती नजर आ रही हैं। इसके अलावा एक और तस्वीर ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
यूएस ट्रिप पर एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु
दरअसल, इस तस्वीर में एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपने कथित बॉयफ्रेंड राज निदिमोरु के साथ अमेरिका की सड़कों पर टहलती नजर आ रही हैं। जिसके बाद उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस तस्वीर से सोशल मीडिया यूजर्स अंदाजा लगा रहे हैं कि कपल ने इस तस्वीर के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल बना दिया है। लेकिन अब तक सामंथा और राज ने इस पर चुप्पी साध रखी है।
सामंथा और राज की तस्वीर
सामंथा ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है। एक्ट्रेस ने डेट्रॉइट वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में सामंथा के कथित बॉयफ्रेंड राज निदिमोरू भी एक्ट्रेस के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों सड़क पर टहलते हुए एक-दूसरे की बाहों में हैं। दोनों की तस्वीर को देखकर उनके रिश्ते को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। साथ ही लोग एक्ट्रेस से पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने अपने और राज के रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है।
सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाएं
समांथा के कमेंट सेक्शन में एक यूज़र ने लिखा क्या ये ऑफिशियल है। तो वहीं अन्य ने लिखा, 'मुझे लगता है कि वह हमें चिढ़ाना कभी बंद नहीं करेंगे।' अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं सामंथा के लिए बहुत खुश हूं, उम्मीद है कि उसको वह मिलेगा, जिसकी वह हकदार हैं।'
दोनों ने साधी है चुप्पी
बता दें कि सामंथा और राज ने अपनी डेटिंग की अफवाहों पर चुप्पी साधी है। न तो उन्होंने इसका खंडन किया है और न ही इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है। हालांकि एक्ट्रेस की इस पोस्ट से उनके अफेयर की खबरों को हवा मिल गई है। भले ही एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ के बारे में कुछ न कह रही हों, लेकिन राज के साथ लगातार अपलोड की जा रहीं फोटोज इन अफवाहों को साबित कर रही हैं।
सामंथा के प्रोजेक्ट
वर्क फ्रंट पर बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार राज और डीके की प्राइम वीडियो सीरीज 'सिटाडेट: हनी बनी' में नजर आई थीं। एक्ट्रेस ने अपनी पहली होम प्रोडक्शन फिल्म 'शुभम' में भी अहम भूमिका निभाई थी।
Find Us
Categories
बॉलीवुड हलचल
बॉलीवुड की चटपटी खबरों के साथ ही पढ़िये हर नयी फिल्म की सबसे सटीक समीक्षा। साथ ही फोटो और वीडियो गैलरी में देखिये बॉलीवुड की हर हलचल।