जानें कोरोना की लड़ाई में किस सेलेब्रिटी ने PM केयर फंड में कितनी राशि की दान
कोरना वैश्विक महामारी के चलते भारत में 21 दिन का लॉकडाउन है। यह लोग डाउन 14 अप्रैल तक रहेगा। भारत में अब तक हजारों कोरोना से संक्रमित मामले सामने आए हैं और 30 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। चिंताजनक बात यह है कि प्रतिदिन रोज 100 नए मामले सामने निकल कर आ रहे हैं। इस संक्रमण से बचने के लिए डॉक्टर, प्रधानमंत्री ,बड़े-बड़े राजनेता ,मीडिया कर्मी और लगभग सभी देशवासियों से अपील कर रहे हैं कि वह अपने-अपने घरों में रहे ताकि यह संक्रमण और ना पहले और भारत में इसे स्टेज 2 से स्टेज 3 में जाने से रोका जा सके। परंतु हजारों और लाखों की संख्या में दिल्ली, यूपी से दिहाड़ी मजदूर और कर्मचारी पलायन कर रहे हैं, पैदल ही अपने बीवी बच्चों सामान को कंधे पर लादे अपने अपने घरों की तरफ जा रहे हैं। इनके पास ना खाना है ,ना पानी है, ना रहने को घर है, ना पैसे किसी भी तरीके का सहारा नहीं हैं।
परिस्थिति को देखते हुए 28 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना से लड़ने के लिए पीएम राहत कोष फंड का गठन किया। सभी देशवासियों से यह अपील की कृपया करके वह पीएम केयर फंड में अंशदान के लिए आगे आए। जिसका उपयोग इस आपदा से लड़ने के लिए किया जाएगा और भारत को इस कोरोना से स्वस्थ करने में कारगर होगा। उनकी इस अपील के थोड़ी देर बाद ही राजनेता, बिजनेसमैन , खिलाड़ियों और देशवासियों ने अंशदान करना शुरू कर दिया। सबसे पहले अंशदान करने के लिए बॉलीवुड कि सितारे और टीवी जगत की हस्तियां सामने आए जिन्होंने जितना हो राहत कोष फंड में अपना सहयोग दिया।
नीचे पढ़िए किस बॉलीवुड सितारे और हस्तियों ने कितना अंशदान किया, इस कोरोना महामारी से लड़ने के लिए, उन पीड़ितों की मदद के लिए जो इस संक्रमण से ग्रसित हैं, उन डॉक्टर के लिए जो अपनी जान खतरे में डालकर हमारी जान बचा रहे हैं और उन गरीब मजदूर परिवारों के लिए जो इस लॉक डाउन की वजह वजह की वजह वजह से काफी प्रभावित हुए हैं।
1.अक्षय कुमार- 25 करोड़ रु: इसमें सबसे बड़ा योगदान बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का था। अभिनेता ने COVID-19 महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में सरकार की मदद करने के लिए PM-Cares निधि को 25 करोड़ रुपये की बड़ी राशि दान की और कहा कि यह समय दूसरों की जान बचाने का है। उनकी बीवी ट्विंकल खन्ना ने अपने पति से पूछा क्या सही में हमें इतनी बड़ी राशि दान करनी चाहिए तो अक्षय ने बोला 'मेरे पास कुछ भी नहीं था जब मैंने शुरुआत की थी और अब जब मैं इस स्थिति में हूं, तो मैं जो कुछ भी कर सकता हूं, उसे कैसे रोक सकता हूं। मैं उनके लिए कर सकता हूं जिनके पास कुछ नहीं है।'
2.भूषण कुमार- 11 करोड़ रु: निर्माता भूषण कुमार, जो बॉलीवुड फिल्म स्टूडियो टी-सीरीज़ के प्रमुख हैं, उन्होंने पीएम फंड को 11 करोड़ रुपये की राशि दान करी जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोवायरस जैसे स्वास्थ्य आकस्मिकताओं से निपटने के लिए लॉन्च किया था।
3. कपिल शर्मा- 50 लाख रु: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने पीएम राहत कोष में 50 लाख रुपये दान किए।
4. वरुण धवन- 55 लाख रु: वरुण धवन ने PM-CARES फंड को 30 लाख रुपये और महाराष्ट्र CM राहत कोष को 25 लाख रुपये दिए।
5. अर्जुन बिजलानी- 5 लाख रु: सीज के अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने भी पीएम-केयर फंड के साथ-साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने 5 लाख रुपये का योगदान दिया।
6. मनीष पॉल- 20 लाख रु: मेजबान अदन अभिनेता मनीष पॉल ने भी पीएम केयर फंड में ₹20 लाख का योगदान दिया।
7. मुराद खेतानी- 25 लाख रु: 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म "कबीर सिंह" के निर्माता मुराद खेतानी ने 25 लाख रुपये दिए।
8. कार्तिक आर्यन-1 करोड़ रु: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम-केयर फंड में 1 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।
9. इस महामारी से लड़ने के लिए बॉलीवुड के चुलबुल पांडे भी पीछे नहीं रहे सुपरस्टार सलमान खान फिल्म उद्योग के उन 25,000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद करेंगे, जिनका जीवन चल रहे तालाबंदी से प्रभावित हुआ है।
10.अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज कुंद्रा के साथ पीएम-केयर को 21 लाख रुपये अंशदान किए।
11. डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष के लिए अपने निजी कोष से 1 करोड़ रुपए दान दिए, साथ ही पश्चिम बंगाल के राहत कोष के मुख्य मंत्री को 50 लाख रुपये दिए।
12. किशोर शूटिंग सनसनी मनु भाकर ने भी हरियाणा सरकार को 1 लाख रुपये दान दिए।
13. गायक गुरु रंधावा ने भी फंड में 20 लाख रुपये का योगदान दिया।
14. ऋतिक रोशन ने BMC के लिए N95 और FFP3 मास्क खरीदे।
15. सनी देओल ने MPLADS फंड से 50 लाख रु दिए।
16. सुपरस्टार रजनीकांत ने दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की खुशहाली के लिए 50 लाख रुपये का दान दिया।
17. दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रभास ने भी पीएम केयर फंड में 3 करोड़ रुपए का दान दिया।
Find Us
Categories
बॉलीवुड हलचल
बॉलीवुड की चटपटी खबरों के साथ ही पढ़िये हर नयी फिल्म की सबसे सटीक समीक्षा। साथ ही फोटो और वीडियो गैलरी में देखिये बॉलीवुड की हर हलचल।