Entertainment: प्रयागराज में फिल्म के सेट पर गुंडों ने की मारपीट, Sara Ali Khan और Ayushmann Khurrana भी दिखे परेशान

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान और अभिनेता आयुष्मान खुराना ने फिल्म 'पति पत्नी और वो 2' की शूटिंग शुरूकर दी है। लेकिन अब एक बड़ी खबर आई है कि सारा और आयुष्मान की फिल्म की सेट पर बड़ा हंगामा हो गया है।

Bollywood Halchal Aug 29, 2025

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान और अभिनेता आयुष्मान खुराना ने फिल्म 'पति पत्नी और वो 2' की शूटिंग शुरूकर दी है। लेकिन अब एक बड़ी खबर आई है कि सारा और आयुष्मान की फिल्म की सेट पर बड़ा हंगामा हो गया है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने सेट पर घुसकर क्रू मेंबर्स पर अटैक कर दिया है। इस अटैक के चलते सारा अली खान और आयुष्मान खुराना हो चलती शूटिंग छोड़कर जाना पड़ा। इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।


बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सारा और आयुष्मान को एक कार में बैठे देखा जा सकता है। दोनों ही काफी ज्यादा परेशान दिखाई दे रहे हैं। वहीं अब शूटिंग के बीच क्रू के साथ हुई मारपीट की तस्वीरें देखकर फैंस भी हैरान और परेशान हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान अटैक करने वाले लोगों ने फिल्म के डायरेक्टर को भी नहीं बख्शा था। वहीं अब तस्वीरें वायरल होने के बाद कुछ स्थानीय लोग सेट पर पहुंचे थे, जिनकी क्रू मेंबर्स के साथ बहस हो गई।


दावा किया जा रहा है कि यह बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि प्रयागराज के स्थानीय लोगों ने फिल्म की टीम के साथ मारपीट की है। सेट पर हुए हंगामे के कारण फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ स्थानीय लोग सेट पर आए हैं और उनकी क्रू मेंबर्स के साथ बहस हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। हालांकि फिल्म के मेकर्स द्वारा इस मामले पर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही इस मामले पर न ही एक्टर्स ने कोई बयान दिया है।



Find Us



बॉलीवुड हलचल

बॉलीवुड की चटपटी खबरों के साथ ही पढ़िये हर नयी फिल्म की सबसे सटीक समीक्षा। साथ ही फोटो और वीडियो गैलरी में देखिये बॉलीवुड की हर हलचल।


लेटेस्ट पोस्ट


L o a d i n g