Bigg Boss 19: इस हफ्ते किस कंटेस्टेंट का कटेगा पत्ता, एविक्शन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में अभी तक एक भी एविक्शन नहीं हुआ है। ऐसे में अब तीसरे सप्ताह में जाकर एक कंटेस्टेंट शो के बाहर होने वाला है। इस बार घर से बेघर होने के लिए चार कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, नतालिया जानोजेक और नगमा मिराजकर के सिर पर तलवार लटक रही है। लेकिन इसी बीच उस कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा हो गया है, जो इस बार शो से इविक्ट होगा।
कौन होगा घर से बेघर
बिग बॉस 19 में इस हफ्ते नतालिया जानोजेक बाहर होने वाली हैं। यानी की इस सीजन की पहली इविक्टेड कंटेस्टेंट नतालिया होने वाली हैं। वहीं नतालिया भी शो में ज्यादा दिखाई नहीं दे रही हैं। उनके कम दिखने की वजग से उनको बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले सबसे कम वोट्स मिलने की उम्मीद जताई जाती है। पहले ही लोग नतालिया को कम जानते थे, लेकिन उन्होंने भी शो में अपना कोई खास योगदान नहीं दिया है। वह न तो किसी झगड़े और न ही किसी टास्क में अपनी पर्सनालिटी दिखाई है।
मृदुल को लगेगा झटका
मृदुल के सहारे नतालिया जानोजेक इस शो में नजर आ रही हैं। मृदुल तिवारी अब नतालिया जानोजेक को लेकर काफी सीरियस हो गए हैं। वहीं अब बसीर अली भी नतालिया में इंट्रेस्ट दिखा रही हैं। इससे पहले शो में लव ट्रायंगल शुरू होता, उससे पहने नतालिया के बेघर होने का नंबर आ गया। बसीर और नतालिया के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। हालांकि लोग बसीर को नतालिया से रोमांटिक बातें करते देख उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
नतालिया हैं सबसे वीक सदस्य
नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में नतालिया जानोजेक सबसे कमजोर नजर आ रही थीं। ऐसे में नतालिया का एलिमिनेशन सबसे फेयर लग रहा है। वहीं नतालिया के बेघर होने से शो पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि वह शो में दिखाई ही नहीं दे रही थीं। ऐसे में नतालिया के बेघर होने से शो में क्या ट्विस्ट आता है। वहीं रूमर्स हैं कि जल्द ही शो में 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली हैं।
Find Us
Categories
बॉलीवुड हलचल
बॉलीवुड की चटपटी खबरों के साथ ही पढ़िये हर नयी फिल्म की सबसे सटीक समीक्षा। साथ ही फोटो और वीडियो गैलरी में देखिये बॉलीवुड की हर हलचल।