Entertainment: उर्फी जावेद अब नहीं दिखाएंगी अपनी अतरंगी क्रिएटिविटी, शुरू किया नया चैप्टर

सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद ने एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को एक खास अपडेट दी है। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया था कि वह इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाली थीं। लेकिन वीजा रिजेक्ट होने के कारण ऐसा नहीं हो सका। लेकिन उर्फी ने हार नहीं मानी और स्पेशल आउटफिट पहनकर उन्होंने मुंबई में सबका अटेंशन अपनी ओर खींच लिया। बता दें कि कान्स के लिए तैयार किया गया आउटफिट मुंबई में पहनकर एक्ट्रेस ने खूब वाहवाही लूटी। लेकिन अब उर्फी जावेद ने अपनी क्रिएटिविटी को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है।
उर्फी हुईं सिंपल
अब अपने सोशल मीडिया हैंडल से उर्फी जावेद ने अपनी एक वीडियो पोस्ट की है। इस वीडियो में एक्ट्रेस सूट पहने दिख रही हैं। वहीं उनके इस सिंपल लुक को देखकर फैंस भी हैरान रह गए। अपनी क्रिएटिविटी को लेकर फेमस उर्फी जावेद अचानक से इतनी सिंपल कैसे हो गईं। यह सवाल तो हर किसी के मन में उठना तय है। क्योंकि आजकल उर्फी अतरंगी कपड़ों में काफी कम नजर आती हैं। अब एक्ट्रेस ने इस बदलाव को लेकर सोशल मीडिया पर बात की है।
एक्सपेरिमेंट्स की जरूरत नहीं
बता दें कि उर्फी ने एक सिंपल का सूट पहनकर वीडियो बनाया है। एक्ट्रेस वीडियो में कह रही हैं, 'क्यों कुछ और उम्मीद कर रहे थे, मुझे पता है कि आप यह क्या क्रेजी पहनकर आएगी। फूल-पत्ती, कांच के टुकड़े या फिर हेटर्स के आंसू।' लेकिन आप सोच रहे होंगे कि उर्फी के एक्सपेरिमेंट लुक्स कहां गए। उर्फी ने आगे कहा कि वह भी यही सोच रही हैं, उन्होंने खुद से बात की और नहीं पता की क्या हुआ। क्योंकि वह पहले जितना एक्सप्रेस करती थीं, अब लगता है कि वो सब करने की जरूरत नहीं है।
शुरू किया नया चैप्टर
उर्फी जावेद ने कहा कि वह जानती हैं कि पहले जो भी करती थी वह उनकी क्रिएटिविटी थी और उनकी पहचान थी। लेकिन अब उनको लगता है कि इसको रोक देना चाहिए और कुछ नया ट्राई करना चाहिए, जैसे कुछ सिंपल। देखते हैं कि यह फेज कितना लंबा चलता है। क्योंकि यह एक नया चैप्टर है और अभी के लिए मैं यही हूं। एक्ट्रेस का वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे अब कुछ समय के लिए उर्फी के क्रिएटिव लुक्स देखने को नहीं हैं।
Find Us
Categories
बॉलीवुड हलचल
बॉलीवुड की चटपटी खबरों के साथ ही पढ़िये हर नयी फिल्म की सबसे सटीक समीक्षा। साथ ही फोटो और वीडियो गैलरी में देखिये बॉलीवुड की हर हलचल।