Entertainment: टीवी के पावर कपल जय-माही का 14 साल का रिश्ता टूटा, कोर्ट में तलाक की अर्जी
टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल जय भानुशाली और माही विज शादी के 14 साल बाद तलाक लेने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कपल ने कोर्ट में तलाक को लेकर अर्जी दे दी है। दोनों की शादी साल 2011 में हुई थी, जिसके बाद से कपल सोशल मीडिया पर फैमिली की वीडियो और फोटोज शेयर करते रहते हैं। जय भानुशाली और माही विज टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल के नाम से फेमस हैं। वहीं इससे पहले जुलाई-अगस्त में भी दोनों के तलाक की खबरें सामने आईं थीं। हालांकि माही और जय की ओर से इस मुद्दे पर कोई भी स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।
बच्चों की कस्टडी पर फैसला
रिपोर्ट के मुताबिक जय भानुशाली और माही विज के डिवोर्स की खबरें जुलाई-अगस्त से सुनने को मिल रही हैं। खबरें तो यह भी हैं कि दोनों ने बच्चों की कस्टडी पर भी फैसला कर लिया है। वहीं कोर्ट में अर्जी दिए जाने के बाद से ही माही और जय दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। हालांकि इस मामले पर अभी तक कपल की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है।
कब हुई थी कपल की शादी
साल 2011 में माही विज और जय भानुशाली ने शादी की थी। कपल तीन बच्चों के माता-पिता हैं। तीन बच्चों में से 2 बच्चे कपल ने एडॉप्ट किए हैं, जिनका नाम खुशी और राजवीर हैं। साल 2017 में कपल ने अपने केयरटेकर से बच्चों को गोद लिया था। फिर साल 2019 में माही विज ने बेटी तारा को जन्म दिया था। तारा के आने से माही और जय की फैमिली कंप्लीट हो गई थी। माही और जय दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर बच्चों के साथ रील्स शेयर करते रहते हैं।
इंडस्ट्री का जाना-माना नाम
बता दें कि माही विज और जय भानुशाली टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं। माही विज ने 'बालिका वधु' और 'लागी तुझसे लगन' जैसे हिट शो में काम कर चुकी हैं। तो वहीं पर जय भानुशाली ने अपने करियर की शुरूआत 'धूम मचाओ धूम' सीरियल से की थी। अभिनेता को असली पहचान 'कयामत' सीरियल से मिली थी। इसके अलावा जय भानुशाली बिग बॉस 15 में भी नजर आ चुके हैं।
Find Us
Categories
बॉलीवुड हलचल
बॉलीवुड की चटपटी खबरों के साथ ही पढ़िये हर नयी फिल्म की सबसे सटीक समीक्षा। साथ ही फोटो और वीडियो गैलरी में देखिये बॉलीवुड की हर हलचल।

