Entertainment: शादी टूटी, बच्चा खोया...नेशनल टीवी पर बना था इस एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ का तमाशा

टीवी की एक फेमस अभिनेत्री जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी सिर्फ रिश्तों में उलझनें देखी हैं। कभी एक्ट्रेस का अपनी मां के साथ रिश्ता बिखरा तो कभी पति से सात जन्मों के साथ का वादा बीच में टूट गया। आज यह एक्ट्रेस अकेली अपनी जिंदगी काट रही है। यह एक्ट्रेस जब-जब किसी के करीब आई, तो उस शख्स ने उनकी जिंदगी को बर्बाद करके छोड़ दिया और एक्ट्रेस को कभी न मिटने वाला सूनापन दे दिया। नेशनल टीवी पर लोगों ने अभिनेत्री की पर्सनल लाइफ का तमाशा बनते देखा। बता दें कि यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस 13 फेम रश्मि देसाई हैं।
5 साल में ही टूटी शादी
रश्मि टीवी शो 'उतरन' में काम करने के दौरान अपने को-एक्टर नंदीश संधू के साथ प्यार में पड़ गई थीं। कुछ समय एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2011 में कपल ने शादी कर ली थी। लेकिन जल्द ही शादी में समस्याएं आने लगीं और कपल ने इस बात को एक रिएलिटी शो में कबूल भी किया था। हालांकि शादी को बचाने की लाख कोशिशों के बाद भी रश्मि देसाई का साल 2016 में तलाक हो गया।
टूटे हुए रिश्ते ने जितना रश्मि को दुख दिया, उससे कहीं ज्यादा चोट एक्ट्रेस को तब लगी, जब उन्होंने अपने बच्चे को पैदा होने से पहले ही खो दिया था। दरअसल, रश्मि ने 'नच बलिए' में अपने मिसकैरेज पर बात की थी। इस हादसे के बाद एक्ट्रेस फिजिकली और मेंटली बड़े ट्ऱॉमा से गुजरी हैं।
बॉयफ्रेंड ने तोड़ा दिल
पति से अलग होने के बाद रश्मि एक बार फिर प्यार की तलाश में निकलीं। लेकिन इस बार न सिर्फ उनके दिल के टुकड़े हुए, बल्कि अभिनेत्री की पर्सनल लाइफ का तमाशा बन गया। एक्ट्रेस ने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था। वहीं उनके बॉयफ्रेंड भी अरहान खान भी शो में दिखे थे। लेकिन शो के होस्ट सलमान खान ने खुद अरहान की पोल रश्मि के सामने खोली थी। दरअसल, रश्मि अपने बॉयफ्रेंड और उसके बच्चे के बारे में नहीं जानती थीं।
बेस्टफ्रेंड से भी टूटा रिश्ता
बिग बॉस 13 के घर में रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी का रिश्ता काफी मीठा था। दोनों ने घर में एक-दूसरे को बेस्टफ्रेंड तक बताया। लेकिन अंत तक दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन गए। देवोलीना भट्टाचार्जी देखते ही देखते रश्मि की दुश्मन बन गई।
Find Us
Categories
बॉलीवुड हलचल
बॉलीवुड की चटपटी खबरों के साथ ही पढ़िये हर नयी फिल्म की सबसे सटीक समीक्षा। साथ ही फोटो और वीडियो गैलरी में देखिये बॉलीवुड की हर हलचल।