Bigg Boss 19: Bigg Boss 19 के वीकेंड का वार में गौहर लगाएंगी अमाल की क्लास, तान्या का गेम हुआ एक्सपोज

अभिनेता सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के वीकेंड के वार में बड़ा धमाका होने वाला है। वहीं सीक्रेट रूम से घर में वापस आईं नेहल चुडासमा घर के कंटेस्टेंट को एक्सपोज करने वाली हैं। वहीं शो के मेकर्स ने लेटेस्ट प्रोमो जारी किया है। जिसमें नेहल सबसे सामने तान्या का नकली चेहरा लाती दिखाई दे रही हैं। वहीं अपकमिंग एपिसोड में सलमान खान ने नेहल को उन कंटेस्टेंट्स के मुंह पर पानी फेंकने के लिए कहा, जो घर में झूठा मुखौटा पहनकर घूम रहे हैं। इस दौरान नेहल ने तान्या के मुंह पर पानी फेंककर उनके गेम को एक्सपोज किया है।
नेहल ने तान्या को बताया फेक
इस वीकेंड के वार में जहां सलमान खान एक ओर अमाल मलिक की क्लास लगाते नजर आएंगे, तो वहीं दूसरी तरफ सलमान खान ने नेहल को उन कंटेस्टेंट्स के राज खोलने के लिए बोला, जोकि घर में फेक हैं। सीक्रेट रूम से वापस आई नेहल ने सभी कंटेस्टेंट्स का गेम ऑडियंस बनकर देखा है। ऐसे में नेहल को पता चल गया है कि कौन गेम खेल रहा है और कौन असली दिख रहा है।
तान्या का गेम हुआ एक्सपोज
बिग बॉस 19 के लेटेस्ट प्रोमो में नेहल तान्या मित्तल के मुंह पर पानी फेंककर उनका मुखौटा उतार रही हैं। नेहल ने कहा, तान्या मित्तल घर में 100 मुखौटे पहनकर घूम रही हैं। अमाल के साथ उन्होंने एक अलग स्टोरी बना रखी है, जोकि दर्शकों को क्लियरली समझ आ रहा है कि तान्या क्या गेम खेल रही हैं। नेहल के खुलासे के बाद तान्या का गेम एक्सपोज हो गया है, वहीं आने वाले दिनों में घर में तान्या और नेहल की लड़ाई देखने को मिल सकती है।
गौहर खान ने लगाई क्लास
वहीं दूसरी तरफ इस बार के वीकेंड के वार में सलमान खान के साथ गौहर खान भी स्टेज शेयर करती नजर आएंगी। मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें गौहर खान आवेज को वेकअप कॉल देती नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी ओर गौहर अमाल मलिक की भी क्लास लगाती नजर आ रही हैं। गौहर ने सलमान खान के सामने अमाल मलिक को दोगला तक बोल दिया है। वहीं इस वीकेंड के वार में किसी एक सदस्य का सफर खत्म हो जाएगा।
Find Us
Categories
बॉलीवुड हलचल
बॉलीवुड की चटपटी खबरों के साथ ही पढ़िये हर नयी फिल्म की सबसे सटीक समीक्षा। साथ ही फोटो और वीडियो गैलरी में देखिये बॉलीवुड की हर हलचल।