Celebrity MasterChef: होली के त्योहार पर बेतुका बयान देकर बुरा फंसी फराह खान, लोग कर रहे ट्रोल

इन दिनों 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' सुर्खियों में है और इस शो को फराह खान होस्ट कर रही हैं। वहीं मजेदार सीन्स और खुलासों के बीच शो विवादों में आ गया है। इसकी वजह और कोई नहीं बल्कि फराह खान हैं।

Bollywood Halchal Feb 21, 2025

इन दिनों 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' सुर्खियों में है और इस शो को फराह खान होस्ट कर रही हैं। वहीं मजेदार सीन्स और खुलासों के बीच शो विवादों में आ गया है। इसकी वजह और कोई नहीं बल्कि फराह खान हैं। दरअसल, बॉलीवुड डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ होस्ट कर रही हैं। अब फराह खान अपनी एक टिप्पणी को लेकर काफी आलोचनाएं झेल रही हैं। फराह खान की एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसको देखने के बाद लोग उनकी क्लास लगा रहे हैं। अब लोग फराह खान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।


हाल ही के एक एपिसोड में फराह खान ने कहा कि होली 'छपरियों' का फेवरेट त्योहार है। आमतौर पर छपरी शब्द का इस्तेमाल उपद्रवी युवकों के लिए किया जाता है। लोग इसको अपशब्द से जोड़कर देखते हैं। फराह खान की टिप्पणी के क्लिप ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाओं की भरमार है। वहीं कई यूजर्स ने फराह खान के बयान की निंदा की और फराह से माफी मांगने का आग्रह किया। वहीं कुछ लोगों ने फराह खान के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की। इस बीच कुछ नेटिजन्स ने उनका बचाव करते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी पूरी तरह से निराधार नहीं थी। क्योंकि पिछले कुछ सालों में देशभर में होली में नशे में धुत पुरुषों द्वारा महिलाओं को परेशान करने की भी घटनाएं सामने आई हैं।


सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में प्रतिभागी गौरव खन्ना संग बातचीत में फराह खान ने कैमरे की ओर मुड़कर कहा था, 'छपरी लोगों का पसंदीदा त्योहार होली होता है।' फराह की इस वीडियो पर कमाल आर खान ने प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया, 'फराह खान ने उन लोगों को छपरी कहा, जो होली मनाते हैं।' वहीं एक यूजर ने इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि फिर तो फराह खान के मुताबिक शाहरुख खान भी 'छपरी' हैं। क्योंकि शाहरुख खान हर साल अपने बंगले पर होली मनाते हैं।


इस दौरान एक अन्य यूजर ने फराह खान का बचाव करते हुए स्पष्ट किया कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है। दरअसल, उन्होंने होली मनाने वाले सभी लोगों को 'छपरी' नहीं कहा, बल्कि सिर्फ इतना कहा कि यह उनका 'पसंदीदा' त्योहार नहीं है। मुझे लगता है कि आप इसका गलत अर्थ निकाल रहे हैं। लड़के खुलकर होली खेलते हैं और इसलिए वह उनको छपरी कहते हैं। क्योंकि उनको कोई रोकने वाला नहीं है। हालांकि फराह खान की टिप्पणी पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। वहीं फराह ने अभी तक इस मामले पर कोई सफाई नहीं दी है। फराह खान सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में जज रणवीर बरार और विकास खन्ना के साथ नजर आती हैं।



Find Us



बॉलीवुड हलचल

बॉलीवुड की चटपटी खबरों के साथ ही पढ़िये हर नयी फिल्म की सबसे सटीक समीक्षा। साथ ही फोटो और वीडियो गैलरी में देखिये बॉलीवुड की हर हलचल।


लेटेस्ट पोस्ट


L o a d i n g