Bollywood Gossip: Shraddha Kapoor के एक जवाब ने जीता फैंस का दिल, शादी के सवाल पर दिया Funny Reaction

सोशल मीडिया पर उस समय हलचल मच गई, जब एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपनी शादी से जुड़े फैन के सवाल का बिना झिझक जवाब दिया। जिससे उनकी शादी को लेकर चल रही अटकलों को हवा मिल गई।

Bollywood Halchal Jan 07, 2026

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार उनका एक मजेदार लेकिन सीधा-सपाट जवाब सुर्खियों में बना हुआ है। बता दें कि सोशल मीडिया पर उस समय हलचल मच गई, जब एक्ट्रेस ने अपनी शादी से जुड़े फैन के सवाल का बिना झिझक जवाब दिया। जिससे उनकी शादी को लेकर चल रही अटकलों को हवा मिल गई। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी ज्वेलरी ब्रांड के लिए प्रमोशनल वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में एक्ट्रेस वैलेंटाइन डे के आसपास चलने वाले रिलेशनशिप ट्रेंड्स पर मजाकिया अंदाज में बात करती नजर आईं। श्रद्धा ने मजाक में कहा कि आंकड़े बताते हैं कि सबसे ज्यादा ब्रेकअप इसी समय होते हैं।


श्रद्धा का मजेदर जवाब

श्रद्धा ने लोगों को चुटीले अंदाज से सलाह दी कि प्यार के इस मौसम में सिंगल रहने से बचने के लिए वह ज्वेलरी बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं। इस वीडियो का टोन मजेदार था। लेकिन इसके बाद एक यूजर ने कमेंट्स में सीधे सवाल कर लिया कि 'आप शादी कब करोगी श्रद्धा जी।' तो वहीं एक्ट्रेस ने ह्यूमर के साथ इसका जवाब देते हुए कहा, 'मैं करुंगी, तुम शादी करोगे।' श्रद्धा कपूर का यह जवाब देखते हुए एक यूजर ने लिखा, 'श्रद्धा, मेरे साथ कर लो,', 'तो किसी ने पूछा, वह शादी कब करेंगी।'


इस शख्स से जुड़ा है एक्ट्रेस का नाम

एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ को लेकर लोगों में दिलचस्पी बनी हुई है। खासकर राइटर राहुल मोदी के साथ श्रद्धा के रिश्ते को लेकर साल 2024 में दोनों को साथ डिनर करते देखा गया था। जिसके बाद दोनों की अफेयर की चर्चाएं तेज हो गईं। श्रद्धा और राहुल में से किसी ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से पुष्टि नहीं की है। हालांकि दोनों को कई बार स्पॉट किया गया। श्रद्धा कपूर राहुल के साथ कई सोशल मीडिया पोस्ट कर चुकी है। वह कई वेकेशन भी मना चुके हैं। वहीं सोशल मीडिया पर श्रद्धा राहुल के साथ हल्के-फुल्के और मजेदार पोस्ट भी शेयर करती नजर आई हैं। दिसंबर 2024 में एक्ट्रेन ने राहुल के साथ एक कैजुअल वड़ा पाव डेट की तस्वीर पोस्ट करके ब्रेकअप की अफवाहों पर विराम लगा दिया था।


इन फिल्मों में नजर आएंगी श्रद्धा

वहीं काम की बात करें तो एक्ट्रेस अभिनेता राजकुमार राव के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्त्री 2' में नजर आई थीं। इसके अलावा श्रद्धा ने ज़ूटोपिया 2 के हिंदी वर्जन में 'जुडी हॉप्स' को आवाज दी है। वहीं आने वाले समय में एक्ट्रेस कई बड़े और अलग प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी। इनमें 'तुम्बाड प्रीक्वल पहाड़पंगिरा', 'नागिन', 'भेड़िया 2', 'स्त्री 3' और बायोपिक ड्रामा 'ईथा' आदि हैं।



Find Us



बॉलीवुड हलचल

बॉलीवुड की चटपटी खबरों के साथ ही पढ़िये हर नयी फिल्म की सबसे सटीक समीक्षा। साथ ही फोटो और वीडियो गैलरी में देखिये बॉलीवुड की हर हलचल।


लेटेस्ट पोस्ट


L o a d i n g