Bollywood Gossip: 'कंट्रोल फ्रीक' होने के डर से सुष्मिता सेन ने होश में कराई हार्ट सर्जरी, खुद खोला राज
बॉलीवुड के फेमस एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी शानदार एक्टिंग और पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में बेहतरीन काम किया है। साल 2023 में एक्ट्रेस को वेब सीरीज 'आर्या' की शूटिंग के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। जहां पर उनकी मेन आर्टरी में 95% ब्लॉकेज पाया गया था। इसके बाद सुष्मिता सेन की एंजियोप्लास्टी हुई थी। अब एक्ट्रेस ने इसके बारे में एक हैरान कर देने वाला वाकया शेयर किया था। एक्ट्रेस ने बताया कि वह पूरी सर्जरी के दौरान बेहोश नहीं हुई थी। वह सर्जरी के दौरान होश में रहने का फैसला किया और एनेस्थीसिया लेने से मना कर दिया था। सुष्मिता सेन ने एक पॉडकास्ट बातचीत में खुद इस बारे में कई खुलासे किए थे।
अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने बताया कि उनका यह फैसला उनके 'कंट्रोल फ्रीक' के कारण लिया था। एक्ट्रेस ने कहा कि वह अपने आसपास चीजों पर कंट्रोल रखना पसंद करती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया, 'मेरे अंदर का कंट्रोल फ्रीक बेहोश होना पसंद नहीं करता।' सुष्मिता सेन ने बताया कि वह बेहोश होकर नहीं सोना चाहती थीं, क्योंकि उनके मन में यह डर था कि शायद वह फिर जाग न पाएं। दरअसल, दिल के दौरे के दौरान होश में रहने के एक्सपीरियंस ने एक्ट्रेस को जीवन और मृत्यु के बीच का अंतर दिखा दिया था।
इस कारण सुष्मिता सेन ने खुद को सर्जरी के दौरान होश में रहने का फैसला किया। एक्ट्रेस दर्द को कम नहीं करना चाहती थीं, जिससे वह देख सकें कि क्या हो रहा है। एक्ट्रेस ने डॉक्टरों से बातचीत की और उनसे इस सर्जरी को जल्द खत्म करने को कहा। वहीं हार्ट सर्जरी के सिर्फ 15 दिनों बाद ही सुष्मिता सेन वापस 'आर्या' के सेट पर वापस लौट आई थीं। अभिनेत्री ने बताया कि जब आप किसी शो में लीड रोल निभाते हैं, तो यह 500 लोगों के क्रू की जिम्मेदारी होती है। सु्ष्मिता सेन को क्रू के डेली वेजेस रुकने की चिंता सता रही थी। क्योंकि उनके बिना शूटिंग संभव नहीं थी।
Find Us
Categories
बॉलीवुड हलचल
बॉलीवुड की चटपटी खबरों के साथ ही पढ़िये हर नयी फिल्म की सबसे सटीक समीक्षा। साथ ही फोटो और वीडियो गैलरी में देखिये बॉलीवुड की हर हलचल।

