Entertainment: Taskaree में Emraan संग काम पर बोलीं Zoya Afroz, एक्टर की इस एक बात ने काफी हैरान किया

ओटीटी पर अभिनेता इमरान हाशमी की वेब सीरीज 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' रिलीज हुई है। यह लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस सीरीज में अभिनेता इमरान हाशमी के साथ जोया अफरोज भी नजर आई हैं। उन्होंने इस सीरीज में बेहद अहम किरदार निभाया है।

Bollywood Halchal Jan 20, 2026

ओटीटी पर सीरीज और फिल्मों का आना-जाना लगा रहता है। हाल ही में ओटीटी पर अभिनेता इमरान हाशमी की वेब सीरीज 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' रिलीज हुई है। यह लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस सीरीज में अभिनेता इमरान हाशमी के साथ जोया अफरोज भी नजर आई हैं। उन्होंने इस सीरीज में बेहद अहम किरदार निभाया है। इसी बीच जोया अफरोज ने इमरान हाशमी संग काम करने का अपना अनुभव शेयर किया है।


जोया ने शेयर किया एक्सपीरियंस

जोया अफरोज ने नेटफ्लिक्स वेब सीरीज को मिले रिस्पॉन्स पर अपनी राय रखते हुए कहा कि उन्होंने लोगों को हमेशा कहते सुना है कि अगर नीरज पांडे सर आपके टैलेंट पर एक एक्टर के रूप में आपकी नियत पर भरोसा करते हैं। तो इसका मतलब है कि वह आपके साथ फिर से काम करना चाहते हैं।


जानिए क्या बोलीं जोया

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्होंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी और ना ही ये माना था, लेकिन जब उनको 'तस्करी' का ऑफर मिला। तो उन्होंने इस पर भरोसा कर लिया। जोया ने बताया कि फिल्म 'सिंकदर का मुकद्दर' में उनका रोल काफी छोटा था। लेकिन इसमें उनको न सिर्फ एक-दूसरे संग काम करने का मौका मिला, बल्कि समझने का भी मौका मिला।


इसके बाद जोया ने इमरान खान संग काम करने पर भी अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। जोया ने कहा कि अभिनेता के साथ काम करना एक शानदार एक्सपीरियंस रहा। एक्ट्रेस ने बोला कि इमरान की एक बात ने उनको काफी हैरान किया कि वह हर चीज को कितने ध्यान से सुनते हैं और अगर कोई बात है, तो उसी पर रिएक्शन देते हैं।


एक्ट्रेस ने बताया कि इमरान खान चीजों को बेहद रियल रखते हैं और उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस कमाल का रहा। वहीं जोया ने किसिंग सीन पर बात की। उन्होंने कहा कि कहानी में कभी किस लिखा ही नहीं गया था, जो होना था हो गया और वो बहुत नॉर्मल था।



Find Us



बॉलीवुड हलचल

बॉलीवुड की चटपटी खबरों के साथ ही पढ़िये हर नयी फिल्म की सबसे सटीक समीक्षा। साथ ही फोटो और वीडियो गैलरी में देखिये बॉलीवुड की हर हलचल।


लेटेस्ट पोस्ट


L o a d i n g