इंटरव्यू में शाहीर शेख ने खोल दिया अंकिता लोखंडे की शादी का सीक्रेट, सुनकर हकबका गईं एक्ट्रेस

हाल ही में अंकिता और शाहीर ऑनलाइन पोर्टल बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत कर थे। अपने इंटरव्यू के दौरान शाहिर ने बातों ही बातों में इस बात का जिक्र किया कि अंकिता लोखंडे और उनके बॉयफ्रेंड विक्की जैन जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

Bollywood Halchal Sep 10, 2021

एकता कपूर के मशहूर टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है। हाल ही में शो का प्रोमो भी रिलीज किया गया है जिसे देखने के बाद दर्शकों को सुशांत सिंह राजपूत की याद आई। आपको बता दें कि शो के पहले सीजन में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मानव के किरदार में लीड रोड में थे। वहीं, उनके साथ एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अर्चना के किरदार में लीड रोल में थीं। इस बार पवित्र रिश्ता 2 में अंकिता लोखंडे के साथ एक्टर शाहीर शेख मानव के रोल में नज़र आएंगे। 


हाल ही में अंकिता और शाहीर ऑनलाइन पोर्टल बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत कर थे। अपने इंटरव्यू के दौरान शाहिर ने बातों ही बातों में इस बात का जिक्र किया कि अंकिता लोखंडे और उनके बॉयफ्रेंड विक्की जैन जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। 


बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत के दौरान अंकिता से पवित्र रिश्ता के बाद की उनकी योजनाओं के बारे में पूछा गया। इस पर अंकिता ने हँसते हुए कहा कि शो के बाद उनका कोई प्लान नहीं है। तभी शहीर ने कहा, "कम ऑन, तुम शादी कर रही हो।"


इस पर अंकिता ने शाहिर को चुप रहने के लिए कहा। अंकिता ने कहा कि मैं फ़िलहाल ऐसा कुछ नहीं कर रही हूँ। हालाँकि,उन्होंने आगे कहा कि वे फरवरी से कुछ शुरू करने जा रही हैं। 


इससे पहले मई में अंकिता लोखंडे ने कहा था कि वह अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंधने पर विचार कर रही हैं। आपको बता दें कि अंकिता पिछले तीन साल से बिजेसमैन विक्की जैन को डेट कर रही हैं। उन्होंने अप्रैल में अपनी एनिवर्सरी भी मनाई थी।


वहीं एक और वेबसाइट बॉलीवुड बीबीएल के साथ बातचीत के दौरान अंकिता ने कहा, "शादी एक ऐसी चीज है जो बहुत खूबसूरत होती है। हां, मैं अपनी शादी को लेकर बेहद उत्साहित हूं, जो जल्द ही होने वाली है। मैं इसकी उम्मीद कर रही हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे जयपुर-जोधपुर राजस्थानी शादियां बहुत पसंद हैं। लेकिन मुझे सच में यकीन नहीं है कि मैं क्या प्लान करूँगी।" 


विक्की जैन को डेट करने से पहले अंकिता लोखंडे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों ने 2016 तक छह साल तक डेट किया था। दोनों पहली बार पवित्र रिश्ता के सेट पर मिले थे। बता दें कि सुशांत का पिछले साल 14 जून को निधन हो गया था।



Find Us



बॉलीवुड हलचल

बॉलीवुड की चटपटी खबरों के साथ ही पढ़िये हर नयी फिल्म की सबसे सटीक समीक्षा। साथ ही फोटो और वीडियो गैलरी में देखिये बॉलीवुड की हर हलचल।


लेटेस्ट पोस्ट


L o a d i n g