जानें कैसे बॉलीवुड की अभिनेत्री रवीना टंडन बनी समाज कि इन्सपिरेशन

आम तौर पर फिल्म अभिनेत्रियों के हुस्न, फैशन और अफेयर की चर्चाएं ही लोगों के बीच सुर्खियां बनती हैं लेकिन एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिसने ना केवल पर्दे पर मस्त अदाकारा के रूप में नाम कमाया है बल्कि रीयल लाइफ में भी लोगों के सामने मिसाल पेश की है। जी हां हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री रवीना टंडन की।

Bollywood Halchal Mar 03, 2020

आम तौर पर फिल्म अभिनेत्रियों के हुस्न, फैशन और अफेयर की चर्चाएं ही लोगों के बीच सुर्खियां बनती हैं लेकिन एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिसने ना केवल पर्दे पर मस्त अदाकारा के रूप में नाम कमाया है बल्कि रीयल लाइफ में भी लोगों के सामने मिसाल पेश की है। जी हां हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री रवीना टंडन की।

जिन्होंने लोगों को यह बताया कि बेटियां अभीशाप नहीं वरदान हैं। मात्र 21 साल की अविवाहित रवीना टंडन ने दो बेटियों को गोद लिया था और उन्होंने खुशी-खुशी उनका कन्यादान भी किया। जी हां रवीना की छोटी बेटी की शादी बड़े ही धूम-धाम से 26 जनवरी को गोवा मे की गई जिसकी फोटो रवीना ने सोशल मीडिया में शेयर की है।

90 के दशक की खूबसूरत-बोल्ड अभिनेत्री रवीना ने साल 1990 में दो बेटियों पूजा और छाया को गोद लिया था। मात्र 21 साल में दो बेटियों की मां बनीं रवीना उस समय अविवाहित थीं। समाज के हिसाब से ये एक बोल्ड स्टेप था लेकिन रवीना ने ऐसा करके समाज को ये संदेश दिया कि वो बेटियों को गोद लें। आपको बता दें कि पूजा और छाया दोनों रवीना की कजिन सिस्टर की बेटियां हैं जिनकी एक रोड एक्सिडेंट में मौत हो गई थी।

पूजा और छाया के पिता एक अव्वल दर्जे के दारूबाज थे और बेटियों की जिम्मेदारी नहीं उठा सकते थे और तो और वो दोनों बेटियों के ही दम पर अपनी जीविका को सोच रहे थे। बच्चियों का भविष्य अंधेरे की भेंट ना चढ़ जायें इस कारण रवीना ने आगे बढ़कर दोनों बेटियों की मां बनने का फैसला किया।

इसके बाद 2004 में रवीना ने बिजनेसमैन अनिल थडानी से शादी की। शादी के बाद साल 2005 में उन्होंने बेटी राशा को जन्म दिया। इसके करीब तीन साल बाद रवीना ने बेटे रणबीरवर्धन को जन्म दिया। आपको बता दें कि रवीना नें अपने दोनो बेटी पूजा और छाया की शादि बड़ी धूम-धाम से की। ऐसा करके रवीना ने लोगों को ये संदेश दिया कि बेटियां अभिशाप नहीं वरदान हैं और उन्होंने लोगों को बेटियां गोद लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

बॉलीवुड में पिछले साल बड़े स्टार किड्स ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। इस साल भी कई सारे स्टार किड्स फिल्मों में अपने करियर का आगाज करेंगे। मगर एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी इस लाईम लाईट से दूर कुछ अलग ही रूप दिखा रही हैं। रवीना की बेटी राशा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने ट्रेनर के साथ बॉक्सिंग प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं। यही नहीं उन्होंने इतना एग्रेसिव खेल दिखाया कि ट्रेनर को मैदान से बाहर जाना पड़ा। वही उनका बेटा अभी अपना पूरा फोकस अपनी स्टडी पे दे रहा है।



Find Us



बॉलीवुड हलचल

बॉलीवुड की चटपटी खबरों के साथ ही पढ़िये हर नयी फिल्म की सबसे सटीक समीक्षा। साथ ही फोटो और वीडियो गैलरी में देखिये बॉलीवुड की हर हलचल।


लेटेस्ट पोस्ट


L o a d i n g