Bollywood Gossip: दिवाली पार्टी में छाया तमन्ना भाटिया का किलर लुक, लोगों के दिलों में जली फुलझड़ी

बॉलीवुड डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के दीवाली बैश में इंडस्ट्री की एक से बढ़कर एक हसीनाओं ने अपना जलवा दिखाया। किसी एक्ट्रेस ने साड़ी को डिफरेंट स्टाइल से बदन पर लपेटा तो किसी ने लहंगा पहनकर कयामत ला दी। लेकिन तमन्ना भाटिया सुर्ख रेड कलर की शिमरी साड़ी पहनकर हाथ में पल्ला लिए जब रेड कार्पेट पर पहुंची, तो लोगों के दिलों में फुलझड़ी जल गई। ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल के जरिए दिलावी पार्टी में तमन्ना भाटिया का किलर लुक दिखाने जा रहे हैं, जो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
तमन्ना भाटिया का लुक
दीवाली पार्टी में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का किलर लुक मिनटों में छा गया। एक्ट्रेस रेड कलर की शिमरी साड़ी पहनकर पहुंची थी। इस साड़ी के साथ उन्होंने वेलवेट का डीपनेक ब्लाउज पहना। अभिनेत्री के ऊपर साड़ी-ब्लाउज काफी काफी ज्यादा अच्छा लग रहा था। एक्ट्रेस का यह लुक पलक झपकते ही लोगों की पसंद बन गया।
अभिनेत्री ने साड़ी का पल्ला कंधे पर नहीं बल्कि हाथ पर डाला हुआ है। साथ ही वेलवेट का डीपनेक ब्लाउज तमन्ना की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। इस ब्लाउज की आस्तीन पफ वाली है। जो एक्ट्रेस के लुक को खास बना रही है।
बता दें कि यह ब्लाउज फ्रंट साइड से इतना ज्यादा डीप है कि लोगों की नजरें इस पर ही अटक रही हैं। तमन्ना भाटिया ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए गले में पतला सा हार पहना है। इसके फ्रंट साइड में ग्रीन कलर का बड़ा सा स्टोन लगा है।
यह तमन्ना भाटिया के लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना रहा है। एक्ट्रेस ने अपने बालों को खोल रखा है और सटल मेकअप के साथ कैमरे पर जमकर पोज दिए। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का यह लुक मिनटों में छा गया।
एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो तमन्ना भाटिया इन दिनों विजय वर्मा को डेट कर रही हैं। दोनों अक्सर एक साथ स्पॉट किए जाते हैं।
Find Us
Categories
बॉलीवुड हलचल
बॉलीवुड की चटपटी खबरों के साथ ही पढ़िये हर नयी फिल्म की सबसे सटीक समीक्षा। साथ ही फोटो और वीडियो गैलरी में देखिये बॉलीवुड की हर हलचल।