Entertainment: फिल्म Sitaare Zameen Par से इस एक्ट्रेस ने किया कम बैक, 10 साल बाद भी फिर बन गई सबकी फेवरेट

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म में एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख कई सालों से इंडस्ट्री से दूर थीं। करीब 10 साल बाद एक्ट्रेस ने पर्दे पर वापसी की और एक्ट्रेस को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है।

Bollywood Halchal Jul 14, 2025

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म में एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख कई सालों से इंडस्ट्री से दूर थीं। करीब 10 साल बाद एक्ट्रेस ने पर्दे पर वापसी की और एक्ट्रेस को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। फिल्म 'सितारे जमीन पर' की कामयाबी को लेकर जेनेलिया काफी खुश हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने कमबैक की बात की है। जेनेलिया बताती हैं कि उनको लगा था कि लोग उनको भूल चुके होंगे. लेकिन ठीक इसका उल्टा हुआ।


अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर थीं। हाल ही में एक्ट्रेस ने आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर से बड़े पर्दे पर वापसी की है। इससे पहले जेनेलिया को फिल्म 'तेरे नाल लव हो गया' में देखा गया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्म 'इट्स माई लाइफ' और 'मिस्टर मम्मी' में काम किया है। अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि उन्होंने पिछले 10 सालों से फिल्मों में काम नहीं किया है, हालांकि उन्होंने इसके बाद ओटीटी पर काम किया है। ऐसे में उनको लगा था कि लोग उनको भूल गए होंगे। लेकिन उनको अच्छा लगा कि लोग आज भी उनकी फिल्मों को देखना चाहते हैं।


देना पड़ा था ऑडिशन

एक्ट्रेस ने बताया कि आमिर खान उनको अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे। ऐसे में आमिर ने रितेश देशमुख से पूछा क्या जेनेलिया काम कर रही हैं। फिर वह ऑडिशन के लिए गईं और उनका सिलेक्शन हुआ। आमिर ने जेनेलिया को निर्देशक आरएस प्रसन्ना से मिलने के लिए कहा। उन्होंने ऑडिशन दिया और इस तरह से एक्ट्रेस को फिल्म मिल गई। उन्होंने कहा कि 20 साल बाद ऑडिशन देने की बात पर अधिकतर अभिनेता यह सोचेंगे कि ऑडिशन क्यों, लेकिन उन्होंने कहा कि यह फिल्म पाने का एक बेहतरीन तरीका है। इसलिए उन्होंने ऐसा किया।


फिल्म सितारे जमीन पर फिल्म को आरएस ने डायरेक्ट किया है। इसमें जेनेलिया डिसूजा, अरूश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर जैसे 10 स्पेशल बच्चे शामिल हैं।



Find Us



बॉलीवुड हलचल

बॉलीवुड की चटपटी खबरों के साथ ही पढ़िये हर नयी फिल्म की सबसे सटीक समीक्षा। साथ ही फोटो और वीडियो गैलरी में देखिये बॉलीवुड की हर हलचल।


लेटेस्ट पोस्ट


L o a d i n g