होम
गॉसिप
टेली टॉक
बॉक्स ऑफिस
फोटो गैलरी
वीडियो गैलरी
CLOSE

Entertainment: तलाक की खबर फैलते ही क्या बोली दिव्या अग्रवाल, कपल ने बताया पूरा सच

By Bollywood halchal | Jul 24, 2025

टीवी अदाकारा दिव्या अग्रवाल ने वरुण सूद से ब्रेकअप करते ही शादी कर ली थी। एक्ट्रेस ने अपूर्व पडगांवकर से शादी की और इन खबरों पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। बीते कुछ समय से दिव्या और अपूर्व बीते कुछ समय से लाइमलाइट में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि दिव्या अग्रवाल और अपूर्व पडगांवकर का डिवोर्स होने वाला है। वहीं इस खबर ने खुद दिव्या और अपूर्व को भी चौंका दिया है।

यही कारण है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर दिव्या अग्रवाल और अपूर्व पडगांवकर ने पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में दिव्या और अपूर्व साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर दिव्या ने लिखा है कि फोटो शेयर कर देती हूं, वरना लोग बोलेंगे कि यह दोनों ही सेपरेट हो गए हैं। अब एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल की यह पोस्ट लोगों का अपनी ओर ध्यान खींच रही है।

क्या बोल गए अपूर्व पडगांवकर

अपूर्व पडगांवकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आप लोग सेपरेट, डेड, ब्रोकन और RIP के बारे में बात करते हैं। थोड़ा पॉजिटिव बात करना सीखो, क्योंकि दुनिया काफी खूबसूरत है। इसलिए थोड़ा सा मुस्कुराना सीखो। राइट बॉटम तस्वीर अभी ज्यादा पुरानी नहीं है। अपू्र्व ने यह लिखकर उन सब लोगों की बोलती बंद कर दी है, जो कि एक्ट्रेस के तलाक के बारे में अफवाह फैला रहे हैं। 

क्यों उड़ रही ये खबर

बता दें कि साल 2024 में दिव्या अग्रवाल ने अपनी और अपूर्व पडगांवकर की शादी की सारी तस्वीरों को डिलीट कर दिया था। जिसके बाद लोग कयास लगाने लगाने लगे थे कि दिव्या और अपूर्व के बीच सब ठीक नहीं है। लेकिन हाल ही में दिव्या और अपूर्व एक साथ एक इवेंट में पहुंचे थे। जिसके बाद भी लोग दिव्या और अपूर्व के तलाक की बात कर रहे हैं। तो वहीं अब जाकर दिव्या अग्रवाल और अपूर्व पडगांवकर ने तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.