करण जौहर के रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' का पहला सीजन खत्म हो चुका है। गुरुवार रात 8 बजे प्राइम वीडियो पर इस सीजन का फिनाले एपिसोड स्ट्रीम किया गया था। इस शो की विनर उर्फी जावेद और निकिता लूथर रहीं। जबकि टॉप 5 में सुधांशु पांडेय, पूरव झा और हर्ष गुजराल आकर एलिमिनेट हो गए। द ट्रेटर्स शो जीतने के बाद उर्फी जावेद को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि यह अलग बात है कि एक्ट्रेस हमेशा की तरह बिंदास हैं। वहीं उर्फी ने बताया कि उनके अलावा कौन सा प्लेयर इस शो का विनर बनना डिजर्व करता था।
उर्फी जावेद ने बताया डिजर्विंग विनर
सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पहली बार द ट्रेटर्स का विनर बनने के बाद मीडिया से मिल रही हैं। इस वीडियो में उर्फी कह रही हैं कि उनके हिसाब से पूरव झा इस शो के विनर बनना डिजर्व करते थे।
उर्फी जावेद ने दिया रिएक्शन
उर्फी जावेद से जब पैपराजी ने कहा कि द ट्रेटर्स का विनर बनने के बाद उनको काफी ट्रोल किया जा रहा है। तब एक्ट्रेस ने कहा कि लोग उनको कब से ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ। सब ठीक है और यह चलता रहता है, ये मेरी लाइफ है। इस दौरान उर्फी ने पूरव झा की तारीफ करते हुए कहा कि वह इस दुनिया के सबसे अच्छे इंसान हैं। उर्फी ने कहा कि पूरव दिल के बहुत अच्छे इंसान हैं और उनको पता था कि यह गेम है। उनके जीतने के बाद भी पूरव ने उनके सपोर्ट में स्टोरी डाली।
सपोर्ट में आए थे पूरव झा
उर्फी जावेद ने आगे कहा कि पूरव ने लोगों से कहा कि वह मुझे ट्रोल न करें। लेकिन इतना भी कौन करता है। उर्फी ने कहा कि पूरव सच में 'द ट्रेटर्स' जीतना डिजर्व करता था, लेकिन यह गेम है, जिसने पकड़ लिया वह जीत गया। उर्फी ने बीते दिन इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया था कि यह शो जीतने के बाद से उनको धमकी और गालियां दी जा रही हैं। लेकिन पूरव ने उर्फी का स्टैंड लिया था और लोगों से कहा था कि वह विनर की रिस्पेक्ट करें।