होम
गॉसिप
टेली टॉक
बॉक्स ऑफिस
फोटो गैलरी
वीडियो गैलरी
CLOSE

TV Industry: शरद केलकर 8 साल बाद कर रहे टीवी पर वापसी, फिल्मों में भी कर चुके हैं काम

By Bollywood halchal | May 05, 2025

जब कभी भी ज्यादा पैसे कमाने वाले टीवी अभिनेताओं की बात आती है, तो सबसे पहले कपिल शर्मा, रोनित रॉय, दिलीप जोशी और रूपाली गांगुली जैसे दिग्गजों का नाम आता है। लेकिन अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है। इस लिस्ट में इस अभिनेता ने शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। यह अभिनेता 8 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहा है और अब वह भारत में सबसे अधिक पैसे कमाने वाला टीवी अभिनेता बन गया। शरद केलकर एक अच्छी कद-काठी और भारी आवाज के मालिक हैं। वह टीवी के तमाम सुपरस्टार्स को पीछे छोड़कर टीवी के सबसे महंगे और अधिक पैसे कमाने वाले अभिनेता बन गए हैं। अभिनेता शो 'तुम से तुम तक' के साथ टीवी पर वापसी कर रहे हैं।

लाखों में ले रहे फीस
अभिनेता शरद केलकर प्रति एपिसोड 3.50 लाख रुपए चार्ज कर रहे हैं। इस शो में एक लड़की अनु और 46 साल व्यवसायी आर्यवर्धन के बीच 'अपरंपरागत रोमांस' है। यह शो सामाजिक निर्णय, आयु असमानता और वर्ग भेद जैसे कई विषय हैं। इसमें मुख्य भूमिका केलकर के साथ निहारिका चौक से अनु की भूमिका निभा रही हैं। अभिनेता ने अपने करियर की शुरूआत 2001 में टीवी शो आप बीती से की थी। इन कई सालों में शरद ने कई शो जैसे- सिन्दूर तेरे नाम का, सात फेरे - सलोनी का सफर और कुछ तो लोग कहेंगे आदि शामिल हैं। वहीं अभिनेता ने बड़े पर्दे पर गोलियों की रासलीला राम-लीला, 1020 एविल रिटर्न्स, लाई भारी, मोहनजोदारो, हाउसफुल 4, तान्हाजी और सरदार गब्बर सिंह आदि फिल्मों में सहायक भूमिका निभाई। 

बाहुबली में लगाए थे चार चांद
बता दें कि अब शरद केलकर पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं। एक्टर ने अपनी दमदार आवाज से प्रभास स्टारर फिल्म बाहुबली में चार चांद लगाए थे। इस फिल्म में शरद केलकर अभिनेता प्रभास की हिंदी में आवाज बने थे। वहीं शरद कई हॉलीवुड किरदारों को अपनी कला से नवाज चुके हैं। एक्टर शरद केलकर एक शानदार अभिनेता होने के साथ बेहतरीन वॉयस ओवर आर्टिस्ट हैं। वहीं अब शरद केलकर नए तरीके से छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों में भी डबिंग की है। जिसमें डॉन ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स, फ्यूरियस 7, मैड मैक्स: फ्यूरी रोड, गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी, xXx रिटर्न ऑफ जेंडर केज और हॉब्स एंड शॉ आदि शामिल हैं।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.