'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी गौरव खन्ना ने अपने नाम कर ली है। इस शो का 07 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले के बाद रैपअप हो गया था। इसकी फर्स्ट रनरअप फरहाना भट्ट और सेकेंड रनरअप प्रणित मोरे थे। इस सीजन में गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और अमाल मलिक के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था। गौरव खन्ना ने शो की ट्रॉफी के साथ 50 लाख कैश की प्राइज मनी अपने नाम की थी। ऐसे में अब गौरव खन्ना की जीत पर फरहाना भट्ट का रिएक्शन वायरल हो रहा है। फरहाना ने बताया कि वह गौरव को इस जीत के लायक नहीं समझती हैं।
गौरव खन्ना को विनर नहीं मानती फरहाना भट्ट
गौरव खन्ना की जीत के बाद फरहाना भट्ट ने मीडिया से बात की। फरहाना ने गौरव खन्ना की जीत पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वह गौरव को इस ट्रॉफी के लायक नहीं मानती हैं। क्योंकि बिग बॉस 19 में उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। गौरव ने पूरे शो में ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे वह विनर दिखे। क्योंकि उनका कोई क्लियर स्टैंड नहीं था और गौरव हमेशा सेफ खेला। गौरव ने अपने व्यवहार से लोगों को डीमीन किया और फरहाना ने कहा कि उन्होंने कई बार गौरव को कॉल आउट भी किया। मैंने सोचा नहीं था कि गौरव विनर बनेंगे।
वहीं फरहाना ने आगे कहा कि गौरव की अपनी टीवी ऑडियंस होगी, जिसने उनको सपोर्ट किया होगा। फरहाना ने कहा कि भले ही उनके हाथ में ट्ऱॉफी नहीं है, लेकिन इस सीजन की वह स्टार हैं। सिर्फ एक चीज बुरी लगती थी कि जब सामने वाला सपोर्ट नहीं कर रहा हो, तो आप यह भी देखो कि सामने वाला क्या कर रहा है। जिसकी तरफ उन्होंने इतना शार्प रिस्पांड किया है। वहीं फरहाना ने कहा कि उनकी नजर काफी ट्रॉफी पर नहीं थी। भले ही गौरव ने ट्रॉफी जीती लेकिन दिल उन्होंने जीते।
फरहाना भट्ट की 'बिग बॉस 19' कमाई
फरहाना भट्ट की 'बिग बॉस 19' की सैलरी के बारे में बात की जाए, तो फरहाना इस शो की फर्स्ट रनरअप रहीं। हालांकि वह इस शो की विनर नहीं बन पाईं, लेकिन अच्छी खासी कमाई की है। एक रिपोर्ट की मानें, फरहाना को एक सप्ताह के लिए 1-3 लाख रुपए मिल रहे थे। ऐसे में शो की जर्नी कुल 15 सप्ताह की रही। इस हिसाब से फरहाना भट्ट की कुल कमाई 45 लाख रुपए रही।