होम
गॉसिप
टेली टॉक
बॉक्स ऑफिस
फोटो गैलरी
वीडियो गैलरी
CLOSE

Entertainment: 'अब्बा शब्द को गंदा कर दिया', Trolling पर बुरी तरह भड़कीं Mahhi Vij, Jay Bhanushali भी साथ आए

By Bollywood halchal | Jan 13, 2026

एक्ट्रेस माही विज हाल ही में अपने अच्छे दोस्त और सीईओ नदीम नादज के साथ नाम जुड़ने को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। एक्टर जय भानुशाली से तलाक के बाद माही का नाम उनके दोस्त के साथ जोड़ा गया और इसके लिए माही विज को जमकर ट्रोल भी किया गया। अब माही विज ने आखिरकार चल रही अफवाहों पर रिएक्ट किया और झूठी बातें फैलाने वालों पर गुस्सा निकाला है। इससे पहले जय भानुशाली ने अपनी एक्स वाइफ को सपोर्ट करते हुए अंकिता लोखंडे का नोट दोबारा पोस्ट किया था।

एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

अभिनेत्री माही विज ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस ने उन लोगों पर निशाना साधा, जो उनका नाम नदीम नादज के साथ जोड़ रहे थे। माही ने वीडियो की शुरूआत में बताया कि कई लोगों ने उनको इस मामले पर बात न किए जाने की सलाह दी थी। लेकिन माही को इस पर बोलना सही लगा। एक्ट्रेस ने कहा कि जो लोग हमारे बारे में नहीं जानते हैं, उनको यह सब मजाक लगता है। यह सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने बिना किसी विवाद के तलाक ले लिया है। लेकिन यह आप लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है, क्योंकि आपको गंदगी चाहिए।

शेयर करते हैं खास बॉन्ड

माही ने आगे कहा, 'नदीम उनका सबसे अच्छा दोस्त है और वह हमेशा उनका अच्छा दोस्त रहेगा। आपने 'अब्बा' शब्द को गंदा कर दिया है। आप लोगों पर शर्म आती है... मेरे और नदीम के लिए ऐसी घटिया बातें लिखने के लिए आप लोगों पर शर्म आती है। एक्ट्रेस ने कहा कि यह सिर्फ उनके बारे में नहीं है, इतने सारे लोग जो उसका सम्मान करते हैं। आप लोग इतने लेवल तक गंदगी में जा सकते हैं।' एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग का जवाब देते हुए कहा कि क्या आप लोग अपने सबसे अच्छे दोस्तों से कभी आई लव यू नहीं कहते हैं।

एक्स हस्बैंड ने किया सपोर्ट

बता दें कि इससे पहले माही विज के एक्स हस्बैंड जय भानुशाली ने भी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे द्वारा लिखी गई पोस्ट को दोबारा शेयर किया। ऐसा करके जय ने एक्स वाइफ के खिलाफ चल रही ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया था। जय भानुशाली ने लिखा, 'धन्यवाद अंकिता और मैं आपके द्वारा कही हर बात से सहमत हूं।'
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.