हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा का कोई भी सितारा क्यों न हो, अगर पैप्स की नजर उन पर पड़ती है, तो एक्टर-एक्ट्रेस के फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं। हालांकि कई बार पैपराजी अपनी हदों को पार कर जाते हैं। इस बीच अब एक्ट्रेस गौहर खान पैप्स पर भड़कती नजर आई हैं। अगर आप भी सोच रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जो गौहर खान पैप्स पर गुस्सा हो गईं, तो आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
जानिए क्यों भड़कीं गौहर खान
हाल ही में पैप्स ने एक्ट्रेस प्रज्ञा पर भद्दे कमेंट्स किए थे। इस मामले पर अब गौहर खान प्रज्ञा के सपोर्ट में उतर आई हैं। गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी। इस पोस्ट में गौहर ने वीडियो शेयर की है, जिसमें पैपराजी ने प्रज्ञा पर भद्दे कमेंट्स किए थे। इस पर गौहर ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि क्या पैपराजी छेड़छाड़ के कल्चर को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं।
जानिए क्या बोलीं एक्ट्रेस
गौहर खान ने आगे लिखा कि ऐसे बहुत लोग हैं, जो हमेशा से अभद्र टिप्पणियां करते हैं। लेकिन आप सीमा पार नहीं कर सकते हैं। गौहर ने पैपराजी की इस हरकत पर जबरदस्त नाराजगी जाहिर की है। दरअसल, हाल ही में जायद खान के बर्थडे में प्रज्ञा जायसवाल शामिल हुई थीं। इस दौरान प्रज्ञा ने ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थीं।
पैपराजी ने किए कमेंट्स
इस दौरान प्रज्ञा ने पैप्स को कैमरे के सामने जमकर पोज दिए। वहीं जब प्रज्ञा वहां से जाने लगीं, तो पैपराजी ने उनको अभद्र तरीके से बुलाया। वहीं पैप्स की यह हरकत देखकर प्रज्ञा का भी गुस्सा फूट पड़ा और जैसे ही वीडियो सामने आया, तो हर किसी को इसने हैरान कर दिया। एक्ट्रेस गौहर खान टीवी शो 'फौजी 2' को लेकर सुर्खियों में हैं।
टीवी शो 'फौजी 2'
बता दें कि इस शौ में गौहर खान लेफ्टिनेंट कर्नल सिमरजीत कौर के किरदार में नजर आ रही हैं। वहीं यदि शो की बात करें तो 'फौजी 2' को संदीप सिंह ने बनाया है। वहीं यह शो काफी लोगों को पसंद आ रहा है और दर्शकों ने भी इसकी तारीफ की है।