होम
गॉसिप
टेली टॉक
बॉक्स ऑफिस
फोटो गैलरी
वीडियो गैलरी
CLOSE

Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में बदले कंटेस्टेंट्स के इक्वेशन, तान्या मित्तल के सपोर्ट में आए अमाल मलिक

By Bollywood halchal | Sep 09, 2025

रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में आए दिन ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं अब घर में घरवालों की इक्वेशन बदलती नजर आ रही है। जहां पर एक ओर दोस्तों के बीच दरार देखने को मिल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ एक-दूसरे से नफरत करने वाले कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ती बढ़ती नजर आ रही है। वहीं शो के मेकर्स ने नया प्रोमो भी जारी कर दिया है। इसमें पक्के दोस्तों के बीच दरार देखने को मिली। वहीं अमाल मलिक तान्या मित्तल के लिए अपने ही पक्के दोस्त जीशान कादरी और बसीर अली से भिड़ गए।

अमाल ने किया तान्या को सपोर्ट

दरअसल, बिग बॉस के एक लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टाक्स के दौरान तान्या मित्तल पर कुनिका सदानंद ने उनकी मां को लेकर तंज कसा। जिस पर तान्या फूट-फूटकर रोने लगीं। इसके बाद सभी घरवालों ने तान्या को सपोर्ट किया और कुनिका के गलत रवैये के लिए अमाल मलिक और गौरव खन्ना ने उनकी गिलती गिनवाई। वहीं घर के अन्य किसी भी सदस्य ने कुनिका को कुछ नहीं कहा। घर का कैप्टन होने के बाद भी बसीर अली इस मुद्दे से बचते नजर आए।

बसीर और जीशान पर अमाल ने उठाए सवाल

वहीं लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि अमाल अपने दोस्त बसीर पर खूब चिल्लाते नजर आए। उन्होंने बसीर की कैप्टेंसी पर भी सवाल उठाए। अमाल ने कहा कि बसीर को जहां खड़ा होना चाहिए, वहां खड़े नहीं होते, वहीं अगर मैं कैप्टन होता तो मैं लड़ लेता। इसके साथ ही अमाल मलिक जीशान कादरी से भिड़ गए। जीशान ने कहा कि उन्होंने कैमरे में कुनिका के इस रवैये पर सवाल उठाए हैं। इस पर अमाल मलिक कहते हैं कि कैमरे में बोलने से कुछ नहीं होता है आपको मुंह पर बोलना चाहिए। जब टास्क हो रहा था तो ये बोलना चाहिए था।

क्या दोस्तों के बीच दिखेगी जंग

प्रोमो देखकर लग रहा है कि अब अपकमिंग एपिसोड में पक्के दोस्तों के बीच जंग देखने को मिल सकती है। वीकेंड का वार में जब सलमान खान ने अमाल मलिक को वेकअप कॉल दिया है। तब से अमाल घर में एक्टिव नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस बार  नॉमिनेशन में चार सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। इनमें आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, नतालिया जावोसेजक और मृदुल तिवारी शामिल हैं।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.