होम
गॉसिप
टेली टॉक
बॉक्स ऑफिस
फोटो गैलरी
वीडियो गैलरी
CLOSE

TV Industry: दीपिका कक्कड़ को हुई ये गंभीर बीमारी, तीन दिन हॉस्पिटल में रहीं एडमिट

By Bollywood halchal | May 16, 2025

टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक्ट्रेस के लिवर में ट्यूमर है, जिसके लिए जल्द ही सर्जरी होनी है। इस बात का खुलासा खुद दीपिका के पति शोएब इब्राहिम कक्कड़ ने किया है। दरअसल, शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर की। इसमें शोएब ने अपने फैंस को बताया कि उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ की तबियत ठीक नहीं है। डॉक्टर ने दीपिका को बताया है कि बॉडी से ट्यूमर निकालने के लिए सर्जरी होगी।

शोएब ने फैंस से किया खुलासा
इस वीडियो में शोएब ने कहा कि 'दीपिका ठीक नहीं हैं'। उनके पेट में समस्या है, जोकि काफी गंभीर है। उन्होंने बताया कि जब वह चंडीगढ़ में थे। तब दीपिका के पेट में दर्द शुरू हुआ था। हालांकि पहले उनको लगा कि ऐसा एसिडिटी की वजह से हुआ होगा। लेकिन जब दोबारा दर्द हुआ, तब फैमिली डॉक्टर से बात की। शोएब इब्राहिम ने बताया कि दीपिका को डॉक्टर ने कुछ एंटीबयोटिक्स दी और ब्लड टेस्ट कराने के लिए कहा। वहीं 05 मई तक वह एंटीबायोटिक्स पर रहीं। लेकिन पापा के जन्मदिन पर फिर से दीपिका के पेट में दोबारा दर्द शुरू हुआ।

शोएब इब्राहिम ने आगे बताया कि दीपिका के ब्लड टेस्ट में पता चला कि उनके शरीर में इंफेक्शन है। सिटी स्कैन कराने पर पता चला कि उनके लिवर के बाएं हिस्से में ट्यूमर है। जोकि टेनिस बॉल के बराबर है। उन्होंने बताया कि यह उनके लिए काफी चौंकाने वाला है। डॉक्टर ने दीपिका को एडमिट होने की सलाह दी है। शोएब ने बताया कि जब उन्होंने ट्यूमर के बारे में सुना तो पहली टेंशन यह थी कि यह कैंसर हो सकता है। लेकिम कैंसर का संकेत नहीं मिला। दीपिका कक्कड़ पिछले 3 दिनों से एडवांस हॉस्पिटल में एडमिट थीं। आज ही उनको छुट्टी मिली है।

बता दें कि शोएब इब्राहिम ने बताया कि आगे की जांच के लिए एक्ट्रेस को कोकिलाबेन हॉस्पिटल जाना है। अभी तक कैंसर का हिंट नहीं मिला है। लेकिन पुष्टि के लिए अभी कुछ टेस्ट होने बाकी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि एक जरूरी ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट आनी है, जिसका सभी इंतजार कर रहे हैं। वहीं शोएब ने अपने फैंस से गुजारिश की है कि वह सभी प्रार्थना करें कि उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएं।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.