टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से ऑडियंस के दिलों पर राज किया है। वहीं घर-घर में फेमस हुई ये हसीनाएं आज टीवी की पॉपुलर स्टार बन चुकी हैं। वहीं इनमें से कुछ हसीनाएं ऐसी भी हैं, जिन्होंने टीवी सीरियल के साथ फिल्मों में भी काम किया है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम एक ऐसी हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टीवी में काम करके खूब सुर्खियां बटोरी और फिर इन्होंने अपने पति के साथ बिग बॉस 17 में एंट्री ली। जिसके बाद उनकी इमेज ही बदल गई और उनको एक नई पहचान मिली। यह एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि टीवी स्टार अंकिता लोखंडे हैं।
टीवी करियर
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने डेब्यू टीवी सीरियल से ही ऑडियंस का दिल जीत लिया था। वह घर-घर में फेमस हो गई थीं। साल 2008 में शुरू हुए शो 'पवित्र रिश्ता' में अंकिता लोखंडे ने संस्कारी बहू 'अर्चना' का रोल निभाया था। इस सीरियल में अंकिता लोखंडे के साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी लीड रोल में थे। सुशांत और अंकिता की जोड़ी टीवी की सुपरहिट जोड़ी थी। यह सीरियल साल 2009 से 2014 तक टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था। इस शो ने अंकिता लोखंडे को टीवी की स्टार एक्ट्रेस बना दिया था।
फिल्मों में भी किया काम
टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' के बाद अंकिता ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म में अंकिता ने छोटा सा रोल निभाया था, लेकिन एक्ट्रेस की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। इस फिल्म के बाद अंकिता फिल्म 'बागी 3' और 'स्वतंत्र वीर सावरकर' जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। अंकिता को यह फिल्में करने फिल्म इंडस्ट्री में पहचान तो मिली, लेकिन वह टीवी जैसी स्टार नहीं बन सकीं।
मिली अलग पहचान
टीवी सीरियल और फिल्मों में काम करने के बाद एक्ट्रेस रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में नजर आईं। इस शो में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ आई थीं। अंकिता और विक्की की जोड़ी को शो में काफी पसंद किया गया था। भले ही दोनों शो की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाए, लेकिन इस शो से दोनों ने खूब चर्चाएं बटोरी थीं। अंकिता लोखंडे को 'बिग बॉस 17' से ऑडियंस पर्सनली जान पाई और इस शो से एक्ट्रेस को एक नई पहचान मिली।