फिल्म 'धुरंधर' भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। वहीं वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में भी यह बॉलीवुड की टॉप फिल्मों में शुमार हो गई है। वहीं यह फिर रणवीर सिंह के करियर की भी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। इसके अलावा इस फिल्म के बाकी स्टार्स और डायरेक्टर आदित्य धर के लिए भी 'धुरंधर' ऐसा कारनामा करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म से अभिनेता अक्षय खन्ना ने जितनी चर्चा बटोरी है, उतनी ही चर्चा में डायरेक्टर आदित्य धर भी रहे हैं।
फैंस के अलावा सेलेब्स ने भी डायरेक्टर आदित्य धर के डायरेक्शन की जमकर तारीफ की है। आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी यह दूसरी फिल्म है। लेकिन आदित्य ने अपने टैलेंट से हर किसी का दिल जीत लिया है। आदित्य धर को लेकर कई सेलेब्स और मेकर्स बात कर चुके हैं। लेकिन अब फिल्म की सक्सेस पर आदित्य धर की पत्नी और बॉलीवुड की एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी अपनी बात रखी है। यामी ने खुलासा किया है कि फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद उनको महसूस हुआ कि काश वह लड़का होती तो फिल्म में काम करतीं।
हाल ही में यामी गौतम से फिल्म 'धुरंधर' को लेकर सवाल किया। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि जब उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी थी, तो उन्होंने आदित्य से कहा था कि यह उनकी जिंदगी के खास पलों में से एक पल था। जब मैंने यह सोचा कि काश वह लड़का होती। क्योंकि फिल्म की स्क्रिप्ट शानदार थी, वह एक अलग ही दुनिया की तरह।
यामी गौतम ने आगे कहा कि वह आदित्य से कुछ उम्मीद नहीं करती हैं। क्योंकि उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अलग-अलग है। यामी ने कहा कि उनको लगता है कि वह लाइन कभी क्रॉस नहीं होनी चाहिए। यामी ने बताया कि अगर आदित्य को लगता है कि उनके प्रोजेक्ट के लिए कोई और अधिक बेहतर है, तो वह किसी और को चुनते हैं। कपल के बीच यह अंडरस्टैंडिंग शुरूआत से ही है।
कपल की शादी
अभिनेत्री यामी गौतम ने अपना एक्टिंग करियर छोटे पर्दे से शुरू किया था। वह बॉलीवुड के अलावा साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वहीं साल 2019 में आदित्य धर ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'उरी' का डायरेक्शन किया था। वहीं साल 2021 में आदित्य धर और यामी गौतम ने शादी की थी।