'स्काई फोर्स' अभिनेता वीर पहाड़िया इन दिनों एक्ट्रेस तारा सुतारिया संग ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इन खबरों के बीच हाल ही में वीर पहाड़िया को नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन की वेडिंग रिसेप्शन में अकेले देखा गया। जिस कारण ब्रेकअप रूमर्स को और हवा मिल गई। वहीं अब अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीर पहाड़िया ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोशूट कराया और कैप्शन में क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।
एक्टर ने शेयर किया पोस्ट
एक्टर वीर ने इंस्टाग्राम पर नई पोस्ट शेयर किया है, इसमें उन्होंने 5 फोटोज शेयर किया है। जिनमें वीर पहाड़िया ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही अभिनेता ने कैप्शन में एक क्रिप्टिक नोट भी लिखा है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'वक्त बुरा हो या अच्छे, एक ना एक दिन बदलता जरूर है।' अभिनेता का यह पोस्ट तारा सुतारिया संग ब्रेकअप रूमर्स के बाद आया है, जोकि सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
अकेले नजर आए
इससे पहले भी वीर नुपुर सेनन के वेडिंग रिसेप्शन में देखा गया था। जिसमें वह तारा सुतारिया के बिना नजर आए थे। सोशल मीडिया पर वीर का यह वीडियो काफी वायरल हुआ था। जिसके बाद फैंस यह सोचने लगे थे कि ब्रेकअप की खबरों के बीच वीर और तारा ने दूरी बना ली है। हालांकि अभी तक वीर और तारा ने ब्रेकअप रूमर्स पर कोई चुप्पी नहीं तोड़ी है।
पिछले साल तारा और वीर ने अपने रिश्ते को पब्लिकली कंफर्म किया था। इसके बाद कपल कई पार्टीज और बॉलीवुड अवॉर्ड शो में साथ नजर आ चुके थे। हाल ही में एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट में एक्ट्रेस तारा सुतारिया काफी वायरल हुई थी। एपी ढिल्लो और तारा ने स्टेज पर परफॉर्म किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीर का रिएक्शन वीडियो वायरल हुआ था, इसमें वीर काफी गुस्से में नजर आ रहे थे। लेकिन बाद में वीर पहाड़िया ने क्लीयर किया था कि वीडियो को एडिट करते दिखाया गया है। लेकिन इसके बाद से ही तारा और वीर के ब्रेकअप की खबरें सामने आई थीं।