होम
गॉसिप
टेली टॉक
बॉक्स ऑफिस
फोटो गैलरी
वीडियो गैलरी
CLOSE

Entertainment: उर्वशी रौतेला का गहनों से भरा लग्जरी बैग हुआ चोरी, अधिकारियों से नहीं मिल रही मदद

By Bollywood halchal | Aug 02, 2025

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अक्सर ही किसी न किसी कारण से खबरों में बनी रहती हैं। कई बार एक्ट्रेस अपने बयानों को लेकर ट्रोल होती हैं, तो बीते दिनों एक्ट्रेस का कहना था कि उनका नाम का मंदिर है। जिस पर उर्वशी रौतेला को जमकर ट्रोल किया गया था। वहीं अब अभिनेत्री ने दावा किया है कि लंदन के गैटविक हवाई अड्डे से उनके लाखों रुपये के गहने चोरी हो गए हैं। वहीं अभिनेत्री ने यह भी बताया कि उनको अधिकारियों की मदद नहीं मिल रही है।

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह विंबलडन देखने लंदन पहुंची थी। जहां पर उनका लग्जरी बैग चोरी हो गया। अभिनेत्री ने लिखा कि नाइंसाफ सहना नाइंसाफी को दोहराना है। विंबलडन के दौरान मुंबई से एमिरेट्स की उड़ान के दौरान डायर ब्राउन बैगेज बेल्ट से चोरी हो गया। उन्होंने बताया कि बैगेज टैग और टिकट ऊपर दिए गए हैं। बेल्ट एरिया से बैग सीधे गायब हो गया। इसको वापस पाने के लिए एक्ट्रेस ने तत्काल का अनुरोध किया और अभिनेत्री ने यह भी दावा किया कि उर्वशी की किसी ने मदद नहीं की।

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब उर्वशी रौतेला के साथ ऐसा हुआ है। जब अभिनेत्री ने चोरी का आरोप लगाया है। इससे पहले मैच देखने के दौरान उर्वशी रौतेला का फोन चोरी हो गया। इसके अलावा इस महीने की शुरूआत में उर्वशी की मां मीरा रौतेला ने अपनी बेटी की एक्स मैनेजर वेदिका प्रकाश शेट्टी पर चोरी का दावा किया। अभिनेत्री की मां ने दावा किया था, उसको 24/7 एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के तौर पर नियुक्त किया गया था। उसको उर्वशी के पर्सनल सामान की केयर का जिम्मा सौंपा गया था।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.