होम
गॉसिप
टेली टॉक
बॉक्स ऑफिस
फोटो गैलरी
वीडियो गैलरी
CLOSE

Bollywood Gossip: ऐसे मिली थी दीपिका पादुकोण को पहली फिल्म 'ओम शांति ओम', जानिए क्या बोली एक्ट्रेस

By Bollywood halchal | May 03, 2025

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने WAVES समिट 2025 के दौरान अपनी पहली फिल्म 'ओम शांति ओम' की कुछ यादें शेयर की। इस फिल्म से अभिनेत्री से शाहरुख खान के साथ डेब्यू किया था। बता दें कि इस बातचीत को करण जौहर ने होस्ट किया था। जहां पर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण दोनों ने इस फिल्म को याद किया, जोकि आज भी लोगों की फेवरेट है। जब करण जौहर ने 'इनसाइडर बनाम आउटसाइडर' की बात की, तो एक्ट्रेस ने कहा कि यह शब्द अब सुनने को मिलते हैं।

हालांकि जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब उनके लिए सब नया था और उस दौरान वह सिर्फ 16-17 साल की थीं और वह बेंगलुरु से थीं। दीपिका पादुकोण ने बताया कि उनको फिल्म निर्देशक फराह खान उनको फिल्म में लेने की इच्छा जताई। उस दौरान वह बेंगलुरु और मुंबई के बीच सफर कर रही थीं। फराह खान ने एक्ट्रेस का एक छोटा सा ऑडिशन लिया और कहा कि दीपिका की शाहरुख से मुलाकात हो। उस समय शाहरुख खान फिल्म चक दे इंडिया की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में कर रहे थे। जब वह वापस आए तो मीटिंग हुई और वहीं से आगे फिल्म की।

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कहा कि वह पहले से मॉडल थीं और टीम ने उनका काम देखा था। लेकिन उनको कभी ऐसा नहीं लगा कि वह आउटसाइडर हैं। जोकि इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने मेहनत, जुनून और लगन के बल पर काम किया, जोकि उनके अपने हाथ में था।  

फिल्म 'ओम शांति ओम' से एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को रातों-रात स्टारडम मिल गया। दीपिका की यह एक शानदार शुरूआत थी, जिसने एक्ट्रेस को बॉलीवुड में स्थापित कर दिया। वहीं अभिनेता शाहरुख खान ने अपने शुरूआती दिनों को याद करते हुए कहा कि जब वह मुंबई आए थे, तो उन्होंने भी यह कभी नहीं सोचा कि वह एक आउटसाइडर हैं। इसलिए वह इस दुनिया का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। क्योंकि उनको हमेशा से लगा कि यह मेरी दुनिया है और यह मेरी जगह है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.