होम
गॉसिप
टेली टॉक
बॉक्स ऑफिस
फोटो गैलरी
वीडियो गैलरी
CLOSE

Cannes 2025: कान्स रेड कार्पेट पर दिखेगा इन एक्ट्रेस का जलवा, आलिया भट्ट भी करेंगी डेब्यू

By Bollywood halchal | May 13, 2025

इस बार 13 मई से कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है और यह 24 मई तक चलेगा। यह कान्स फेस्टिवल का 78वां संस्करण है। इस फिल्म फेस्टिवल में भारत के कई फिल्मी सितारे अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। हालांकि इस बार का यह फिल्म फेस्टिवल काफी खास होने वाला है। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री आलिया भट्ट इस खास मौके पर रेड कार्पेट डेब्यू करने वाली हैं। आलिया भट्ट के अलावा बाकी के एक्ट्रेसेस का भी जलवा दिखने वाला है।

इन एक्ट्रेसेस का दिखेगा जलवा
कान्स फिल्म फेस्टिवल फिल्मी दुनिया से जुड़े लोगों के लिए काफी खास होता है। फिल्मी दुनिया का यह प्रतिष्ठित समारोह है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल कान्स के रेड कार्पेट पर आलिया भट्ट डेब्यू करेंगी। वहीं जैकलीन फर्नांडिस के लिए दूसरी बार है, जब वह इस फेस्टिवल में शामिल हो रही हैं। वहीं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी पिछले साल की तरह इस बार भी कान्स में नजर आएंगी। इसके साथ ही एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी इस बार कांस में अपना जलवा बिखेरेंगी।

वर्ल्ड प्रीमियर
इसके अलावा भी कई सेलेब्स कान्स 2025 में शिरकत करने वाले हैं। जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा अपनी फिल्म 'होमबाउंड' का वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा। इसके अलावा दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' का प्रीमियर भी होगा। ऐसे में उम्मीद है कि अनुपम खेर भी कान्स फेस्टिवल में शामिल हो सकते हैं।

ये एक्ट्रेस भी लेंगी हिस्सा
बता दें कि अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल भी कान्स 2025 में शिरकत करेंगी। दोनों एक्ट्रेस सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म 'अरण्येर दिन रात्रि' के रिस्टोर वर्जन की स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लेंगी।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.