होम
गॉसिप
टेली टॉक
बॉक्स ऑफिस
फोटो गैलरी
वीडियो गैलरी
CLOSE

Entertainment: रुक्मिणी देवी बनकर छाईं श्रिया पिलगांवकर, 'मंडला मर्डर्स' ने खत्म किया सालों का संघर्ष

By Bollywood halchal | Jul 30, 2025

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज में एक्ट्रेस सुरवीन चावला, वाणी कपूर और वैभव राज जैसे स्टार्स हैं। इन सभी के बीच जिस किरदार की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह रुक्मिणी देवी हैं। यह किरदार एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर ने निभाया है। बता दें कि 8 एपिसोड्स वाली इस सीरीज की शुरूआत एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर से होती है। इस सीरीज में एक्ट्रेस का किरदार भले ही छोटा है, लेकिन कम स्क्रीन स्पेस में उन्होंने दमदार रोल प्ले किया है, इससे वह टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं। एक्ट्रेस श्रिया जो मुकाम पिछले 10 सालों से पाना चाहती थीं, वह उनको इस सीरीज से मिला है।

आसान नहीं रहा एक्ट्रेस का करियर 

बहुत कम लोगों को पता है कि श्रिया पिलगांवकर टीवी के पॉपुलर सेलिब्रिटी कपल सचिन पिलगांवकर और सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी हैं। अपने जमाने में सचिन और प्रिया ने टीवी से लेकर फिल्मों और रियलिटी शो में खूब नाम कमाया है। फिल्म 'नदिया के पार' में अभिनेता सचिन के किरदार को लोग आज भी नहीं भूले हैं। वहीं स्टारकिड होने के बाद भी श्रिया पिलगांवकर का फिल्मी करियर आसान नहीं रहा। कई सालों तक स्ट्रगल करने के बाद अब जाकर एक्ट्रेस को वह पहचान मिली है, जिसकी वह कई साल पहले से हकदार थीं।

शाहरुख की फिल्म से किया डेब्यू

शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' से श्रिया पिलगांवकर ने इंडस्ट्री में कदम रखा था। यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने नेहा नाम की लड़की का किरदार निभाया था। यह फिल्म फ्लॉप रही थी। वहीं इसके बाद एक्ट्रेस श्रिया को प्राइम वीडियो की सीरीज 'मिर्जापुर' के पहले सीजन में देखा गया था। इस सीरीज में एक्ट्रेस स्वीटी गुप्ता के किरदार में नजर आई थीं। जोकि अभिनेता अली फजल के अपोजिट थीं। यह सीरीज श्रिया पिलगांवकर के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी।

श्रिया पिलगांवकर का फिल्मी करियर

एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर ने अपने एक्टिंग करियर को लगातार जारी रखा है। लेकिन उनको असली पहचान मिर्जापुर से मिली थी। लेकिन इसके बाद आई फिल्मों में एक्ट्रेस कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। श्रिया ने फिल्म 'हाउस अरेस्ट', 'छल कपट', 'द ब्रोकेन न्यूज', 'ड्राई-ड्राई' और 'ताजा खबर' जैसी सीरीज में देखा गया है। वहीं अब एक्ट्रेस 'मंडला मर्डर्स' में नजर आ रही हैं।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.