बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रही हैं। बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 15 जुलाई को अपनी जिंदगी में नन्हीं परी का वेलकम किया था। तब से लेकर अब तक एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट्स शेयर करती रही हैं। भले के कपल ने अभी तक बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन कपल के छोटे-छोटे इशारे फैंस के दिल को छू लेते हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में एक पिक्चर है और वो गोल्ड के लॉकेट की है। यह पेंडेंट देखने में सिंपल नजर आ रहा है, लेकिन कियारा आडवाणी के लिए इसके मायने बेहद खास हैं। दरअसल, इसमें 'MAMA' लिखा है। एक्ट्रेस कुछ समय पहले ही एक प्यारी सी बेटी की मम्मा बनी हैं। एक्ट्रेस अपने मदरहुड के प्यारे पलों को फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। इस ज्वेलरी पीस के जरिए कियारा ने बताया है कि अब उनकी लाइफ का सबसे बड़ा रोल 'मां' है। साथ ही वह हर पल को सहेज कर रखना चाहती हैं।
बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ की जोड़ी फैंस की फेवरेट है। दोनों की लव स्टोरी फिल्म 'शेरशाह' की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी। लंबे रिलेशनशिप के बाद कियारा और सिद्धार्थ ने 07 फरवरी 2023 को जैसलमेर में ग्रैंड वेडिंग की थी। वहीं शादी के दो साल बाद कपल ने बेटी का वेलकम किया और इस दिन का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं अब फैंस अब कपल की नन्हीं परी का चेहरा दिखने का वेट कर रहे हैं।
मां बनने के बाद कियारा ने अपने फिल्मी करियर से ब्रेक नहीं लिया। हाल ही में एक्ट्रेस ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'वॉर 2' में नजर आईं। वहीं अब कियारा साउथ सुपरस्टार यश के साथ कन्नड़ फिल्म 'टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होनी है। वहीं फैंस इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। कियारा आडवाणी मां बनने के बाद हर छोटी-बड़ी खुशी को सेलिब्रेट करना जानती हैं।