होम
गॉसिप
टेली टॉक
बॉक्स ऑफिस
फोटो गैलरी
वीडियो गैलरी
CLOSE

Entertainment: कैटरीना-विक्की बने पेरेंट्स, घर आया 'नन्हा राजकुमार', खुशियों का ठिकाना नहीं

By Bollywood halchal | Nov 07, 2025

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ पिछले काफी समय से अपने पहले बच्चे के लिए काफी एक्साइडेट थे। कपल बच्चे के जन्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। विक्की ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब उनका बच्चा इस दुनिया में आएगा, तो वह घर से निकलेंगे भी नहीं। वहीं अब कपल का इंतजार खत्म हो गया है। कैटरीना कैफ ने बेटे को जन्म दिया है। वहीं विक्की कौशल ने एक पोस्ट शेयर करके फैंस को गुड न्यूज दी है। जिसके बाद से कपल को सोशल मीडिया पर बधाइयां मिल रही हैं।

विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम एक पोस्ट शेयर की है, उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है। अभिनेता ने इस पोस्ट में लिखा है कि हमारी खुशियों का खजाना अब इस दुनिया में आ गया है। हम दोनों खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। क्योंकि यह हमारी खुशियां हैं। अभिनेता ने इस खुशी के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया। पोस्ट के अंत में कपल के बेटे की जन्म की तारीख 07 नवंबर 2025 लिखी हुई है।

बधाइयों का लगा तांता

अभिनेता विक्की कौशल की पोस्ट शेयर करने के बाद सोशल मीडिया को कपल को बधाइयों का तांता लग गया। इस कड़ी में प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर, उपासना कोनिडेला, लारा दत्ता, मनीष मल्होत्रा, अनीता हसनंदानी, रकुल प्रीत, निम्रत कौर और हुमा कुरैशी जैसी बॉलीवुड सेलेब्स ने कपल को बधाई दी। इतना ही नहीं कैटरीना और विक्की पर फैंस ने भी अपना प्यार बरसाया है।

पेरेंट्स बने विक्की और कैटरीना

अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी के चार साल बाद माता-पिता बने हैं। उन्होंने 9 दिसंबर 2021 को शादी की थी। कपल का वेडिंग फंक्शन राजस्थान के सवाई माधोपुर में आयोजित किया गया था। इस शादी में परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। हालांकि बाद में विक्की और कैटरीना ने मुंबई में रिसेप्शन भी किया था। जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.