बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने फैंस की ख्वाहिश पूरी कर दी है। दरअसल, एक्ट्रेस का कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 से रेड कार्पेट लुक सामने आया है। इन तस्वीरों के आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं। कान्स में डेब्यू करते हुए आलिया ने ऑफ शोल्डर गाउन कैरी किया था। जिसमें अभिनेत्री बहुत प्यारी नजर आ रही हैं। वहीं इस लुक के साथ आलिया भट्ट ने नो जूलरी लुक चुना। लेकिन जिस चीज पर लोगों की नजरें थम गईं, वह था आलिया भट्ट का देसी टोटका। जो इससे पहले अभिनेत्री ने कान्स में डेब्यू करने से पहले भी आजमाया था।
एक्ट्रेस ने किया देसी टोटका
एक्ट्रेस आलिया भट्ठा का कान्स रेड कार्पेट से वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अभिनेत्री विदेशी मीडिया का पोज देती नजर आ रही हैं। वहीं आलिया ने खुद को बुरी नजर से बचाने के लिए काला टीका लगाया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब कैमरा एक्ट्रेस के पीछे की ओर जाता है, तो अभिनेत्री के कान के पीछे काजल का टीका लगा हुआ नजर आ रहा है। इस तरह उन्होंने भारतीय टोटका विदेश में आजमाया है।
हालांकि आलिया का यह टोटका सिर्फ कान्स फिल्म फेस्टिवल में नहीं दिखा है। जबकि पिछले साल आलिया भट्ट ने मेट गाला में डेब्यू किया था, उस दौरान वह नजर का काला लगाकर खुद को बचाती नजर आई थीं। उस समय भी एक्ट्रेस का देसी टोटका काफी ज्यादा वायरल हुआ था। एक्ट्रेस हर बड़े इवेंट से पहले नजर का काला टीका लगाना नहीं भूलती हैं।
रेड कार्पेट लुक
अगर एक्ट्रेस के रेड कार्पेट लुक की बात करें, तो उन्होंने आइवरी न्यूड शिआपरेली ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन गाउन कैरी किया था। आलिया की इस ड्रेस में ऊपर से नीचे तक फूलों की सजावट थी। एक्ट्रेस ने अपने लुक को स्लीक बन और रेट्रो हॉलीवुड ग्लैमर के साथ कंप्लीट किया। वहीं जिस बात ने सबका ध्यान खींचा वह ये था कि आलिया भट्ट ने नो जूलरी लुक चुना था।