फिल्म 'सैयारा' से ब्लॉकबस्टर शुरूआत करने वाले अहान पांडे ने अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड का बर्थडे धूमधाम से मनाया। बता दें कि अहाने पांडे की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और कोई नहीं बल्कि 'सैयारा' की लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा हैं। फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अनीत और अहान को कई बार साथ में आउटिंग करते हुए स्पॉट किया जा चुका है। जिसके बाद से दोनों की डेटिंग की खबरें उड़ने लगीं। हालांकि अभी तक अनीत और अहान ने अपने रिश्ते पर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। अनीत पड्डा के बर्थडे की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
अनीत और अहान का सेलिब्रेशन
अनीत पड्डा ने अपने बर्थडे के जश्न की शुरूआत रूमर्ड बॉयफ्रेंड अहान पांडे के साथ की थी। अहान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में एक्ट्रेस अनीत भी एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। इस दौरान अहान और अनीत दोनों की गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। वहीं सोशल मीडिया पर दोनों की वीडियोज जमकर वायरल हो रही है। एक क्लिप में अहान और अनीत दोनों अपने मैचिंग रिस्टबैंड भी दिखाते नजर आ रहे हैं।
दिखी गजब केमिस्ट्री
कॉन्सर्ट से अनीत और अहान की सेल्फी को काफी पसंद किया जा रहा है। जिसमें दोनों अपनी आंखें बंद करके कॉन्सर्ट एन्जॉय करते दिखाई दे रहे हैं। अहान और अनीत दोनों सैयारा से सुपरहिट हो गए और अपनी पहली फिल्म से ही उनकी गिनती स्टार्स में होने लगी। फिल्म में अहान और अनीत की स्ट्रॉन्ग केमिस्ट्री देखने को मिली थी। वहीं रियल लाइफ में भी अनीत और अहान दोनों एक-दूसरे की काफी केयर करते नजर आए।
वीडियो भी वायरल
हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में अनीत पड्डा ने अपनी पहली रैंप वॉक से ऑडियंस का दिल जीत लिया। अनीत पड्डा ने गोल्डन कलर के आउटफिट पहना था, जिसमें वह बला की खूबसूरत दिखाई दे रही थीं। इसके बाद इंटरनेट पर अभिनेत्री की काफी सराहना भी हुई। वहीं सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की रैंप वॉक का भी वीडियो वायरल हो गया।